जयराम विद्यापीठ का प्रयास कि हर बच्चा और युवा गीता को अपने जीवन में उतारे
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। भगवान श्री कृष्ण के श्री मुख से उत्पन्न हुई पावन श्री गीता के जन्मोत्सव गीता जयंती महोत्सव 2023 के कार्यक्रमों को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के अध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की अध्यक्षता में श्री जयराम गीता जयंती आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के समक्ष विद्यापीठ में होने वाले राज्य स्तरीय अंतर्विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी प्रमुख राजेंद्र सिंघल ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस बार भी करनाल, कैथल, अम्बाला व पानीपत सहित अन्य जिलों से भी विभिन्न स्कूलों के बच्चे अपनी प्रस्तुतियां देने के लिए उत्साहित हैं। हजारों स्कूली बच्चे प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। राजेंद्र सिंघल ने बताया कि 16 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक विद्यापीठ में राज्य स्तरीय अंतर विद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं नए स्वरूप एवं नए अंदाज से आयोजित होंगी।
विद्यापीठ ट्रस्टी श्रवण गुप्ता, कुलवंत सैनी, टेक सिंह एवं मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने इस मौके पर विद्यापीठ में 20 दिसम्बर को होने वाले गरीब परिवारों की कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों के साथ ही 22 दिसम्बर को जयराम विद्यापीठ से निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शोभायात्रा में शामिल झांकियों, विभिन्न बैंड एवं इस बार विशेष तौर पर शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र होंगी। ब्रह्मचारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। जिसमें गुजरात से विख्यात कथावाचक श्याम भाई ठाकुर कथा करेंगे।
ब्रह्मचारी ने बताया जयराम विद्यापीठ के संस्थापक व पूज्य प्रात: स्मरणीय ब्रह्मलीन गुरु देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से पिछले करीब चार दशकों से हर वर्ष 2 दिसम्बर को विद्यापीठ में मंदिरों की मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाता है। इस साल भी 2 दिसम्बर को विद्यापीठ में मंदिरों की मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं विधिवत पूजन होगा। इस मौके पर बैठक में जयराम शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष एवं सेवानिवृत आयुक्त टी.के. शर्मा, श्रवण गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, के.के. कौशिक एडवोकेट, पवन गर्ग, खरैती लाल सिंगला, कुलवंत सैनी, टेक सिंह, राजेश सिंगला, के. सी. रंगा, रोहित कौशिक, चंद्रभान, संजीव गर्ग, मुनीश मित्तल, विनोद कुमार, यशपाल इत्यादि मौजूद रहे।