“संकल्प आज हम लेते हैं,जन-जन को जाकर जगाएंगे
न्यूज डेक्स संवाददाता
दिल्ली। सौगंध मुझे इस मिट्टी की, हम युवा भारत को भव्य बनायेंगे” के संकल्प के साथ आजादी के अमृत महोत्सव पर राष्ट्रभक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर “मेरी माटी- मेरा देश” अभियान के कर्तव्य पथ पर समापन समारोह में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति,गुरुग्राम का प्रतिनिधिमंडल स्वतंत्रता सेनानियों के हितों के प्रहरी डॉ.आर.के.जांगड़ा विश्वकर्मा,सदस्य,स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार की अगवाई में समिति के अध्यक्ष कपूर सिंह दलाल,लेखराज सिंह राघव,इंद्र सिंह,रोशन लाल यादव,वीरेंद्र कुमार यादव के साथ भाग लिया।
देश की आजादी के महान नायकों वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप स्मारक चावण्ड ,स्वामी दयानंद सरस्वती स्मारक,चित्तौड़गढ़ की महारानी पद्मिनी के नेतृत्व में सौलह हजार महारानियों के बलिदानी स्मारक,1857 की अंग्रेजों के साथ क्रांति के महानायक राव तुलाराम,राव गोपाल देव,राव श्रीकृष्ण और अनाम पांच हजार बलिदानियों की शहीद स्मारक नसीबपुर,नारनौल,नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक,लाला लाजपत राय स्मारक,शहीद उधम सिंह स्मारक,जलियांवाला बाग और देश भर के अनेकों अमर शहीदों व बलिदानियों की स्मारक, हिंदुत्व के पुरोधा स्वामी श्रद्धानंद का बलिदानीं स्मारक,गुरु गोविंद सिंह स्मारक,शहीद भगत सिंह स्मारक,शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मारक प्रयागराज,वीर सावरकर स्मारक भंगुर,स्वतंत्रता सेनानी लाल बहादुर शास्त्री स्मारक,आजाद हिंद फौज के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस और उनके निकट सहयोगी शंकर लाल संघी एवं गुरुग्राम के आजाद हिंद फौज के चौधरी हजारीलाल दलाल,दया किशन,परमानंद यादव,कुड़िया सिंह राघव,कप्तान भूर सिंह फूल सिंह सोहन सिंह जगराम दया किशन शंकर सिंह पूरन सिंह रामस्वरूप मीका सिंह श्री राम सिंह,जगराम यादव, इंद्र सिंह,कृपाराम,लख्मीचंद, चिरंजीलाल यादव,करतार सिंह,रामजीलाल,हंसराज,हरफूल,बहादुर सिंह आदि अनेकों हरियाणा के स्वतंत्रता सेनानियों की स्मारक की मिट्टी एकत्रित करने और कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका हेतु कलश में मिट्टी समाहित कर उन वीर रणवाकुंरों को इंडिया गेट पर देश की आजादी के प्रथम प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जय हिंद के उद्घोष के साथ वंदन अभिनंदन कर नमन करने का प्रतिनिधि मंडल को अवसर मिला।भारत की पवित्र मिट्टी में पैदा होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवा भारत के समर्पित भाव के सपनों को साकार करने का संकल्प दिलवाया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कपूर सिंह दलाल ने कहा हम पीएम मोदी की राष्ट्रवादी सोच की बदौलत देश आगे बढ़ रहा है। लेखराज राघव ने कहा सशक्त पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का दुनिया भर में डंका बजता है।आजादी के महानायकों व बलिदानियों की मिट्टी को अमृत वाटिका हेतु अमृत कलश में समाहित कर नमन व वीरों का वंदन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.आर.के. जांगड़ा विश्वकर्मा ने कहा कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका का निर्माण देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा। उन्होंने कहा भारत की मिट्टी में वह गुण है जिससे व्यक्ति सच्चाई ,धर्म ,मानवता की सेवा और बलिदान की प्रेरणा पाता है lआजादी की लड़ाई के लिए करोड़ों लोगों ने संघर्ष कियाlआजादी की लड़ाई में शामिल बहुत से लोगों ने आजादी मिलने के पश्चात भी गुमनामी और बदहाली के जिंदगी जी और उसी में अपने प्राण त्याग दिए lडॉ.विश्वकर्मा ने कहा अमृत कलशो में आई मिट्टी उन सभी की याद दिलाती है lउन्होंने कहा समस्त देशवासी एक सूत्र में बांध कर देश को युवा भारत विश्व शिरोमणि बनाने के लिए काम करना चाहिए lपीएम मोदी की राष्ट्रवादी सोच की बदौलत इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित हुई। पीएम मोदी की अगवाई में देश भारत के सेनानियों की जीवनी लिखने का कार्य जारी है। इस अवसर पर कपूर सिंह दलाल, लेखराज सिंह राघव,रोशन लाल यादव, इंद्र सिंह,वीरेंद्र कुमार यादव,मनोज कुमार,अमर सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।