कलस्टर व ब्लॉक स्तर के विजेता जिला स्तर पर कला उत्सव प्रतियोगिताओं में लेंगे अब भाग
सभी प्रतिभागी ऑनलाइन देंगे प्रस्तुतियां, एससीईआरटी द्वारा भेजा जाएगा लिंक
सभी जिलों के बनाए 22 सोशल मीडिया ग्रुप
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 4 दिसंबर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तत्वावधान में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद (एससीईआरटी) द्वारा आयोजित ऑनलाइन कला उत्सव प्रतियोगिता में क्लस्टर लेवल व ब्लॉक लेवल के विजेता प्रतिभागी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए वीडियो अपलोड करेंगे। उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन कला उत्सव प्रतियोगिताओं में सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया है।
कुरुक्षेत्र के सहायक परियोजना संयोजक सतबीर कौशिक ने बताया कि परिषद द्वारा जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिताएं हरियाणा के सभी 22 जिलों में आज से ऑनलाइन करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा के 119 खंडों के भाग लेने विद्यार्थियों में से प्रत्येक खंड से 18 विद्यार्थी, जिन्होंने खंड में अपनी विधा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वह अब जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल हो रहे हैं।
कौशिक ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो इसी महीने के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी, उसमें भाग लेंगे। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे। इस प्रकार विद्यार्थियों के लिए यह प्रतियोगिताएं बहुत ही लाभकारी है। इन से विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखार आ जा सकता है।
सहायक परियोजना संयोजक ने बताया कि एससीईआरटी द्वारा शुक्रवार को जिला स्तर के लिए वीडियो अपलोड करने के लिए पत्र भेजकर निर्देश जारी किए हैं। प्रतियोगिता की वीडियो अपलोड करने के लिए सभी जिलों के एक-एक वाट्सअप ग्रुप बनाया गया। जिसमें बीआरपी व एबीआरसी को शामिल किया गया है। कौशिक ने बताया कि प्रतियोगिता में मुख्य रूप से संगीत, नृत्य व विजुअल आर्ट्स प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
कौशिक ने कहाकि कोरोना महामारी से बचाव के लिए घरों में रहकर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की गतिविधियों में शामिल होने का मौका नहीं मिल सका है। जिसको देखते हुए ही एससीईआरटी परिषद ने ऑनलाइन कला उत्सव के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में शामिल होने का मौका दिया है। कला उत्सव के ऑलओवर कोऑर्डिनेटर डीपीसी हैं। कला उत्सव में जो प्रतिभागी विजेता रहे हैं उनमें 9 वीडियो छात्राओं व 9 वीडियो छात्रों की अपलोड की जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिताएं 2 व 3 नवम्बर को क्लस्टर लेवल, 10 व 11 नवम्बर को ब्लॉक लेवल पर मुख्य रूप से गायन, एकल नृत्य व विजुअल आर्ट्स कंपीटिशन की हुई थी। सहायक परियोजना संयोजक ने बताया कि कला उत्सव में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। एक-एक प्रतिभागी को विजेता घोषित किया जाएगा। निर्णायक मंडल के सदस्य ऑनलाइन बच्चों की प्रतिभागी को देखेंगे और उसी आधार पर विजेता घोषित होंगे।
9 विधाओं में शामिल होंगे विद्यार्थी
कौशिक के अनुसार जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में 9 विधाओं को शामिल किया गया है। जिसमें एकल नृत्य हरियाणवी, एकल नृत्य क्लासिकल, एकल गायन, हरियाणवी एकल गायन, क्लासिकल इंस्ट्रुमेंटल एकल तथा विजुअल आर्ट की तीन विधाएं पेंटिंग व क्ले मॉडलिंग को शामिल किया गया है। इन में लड़के तथा लड़कियों की अलग-अलग प्रतियोगिताएं होंगी।