भारत विकास परिषद की माधव शाखा द्वारा आयोजित की गई थी भाषण प्रतियोगिता
परिषद की अध्यक्ष पायल चौधरी ने विजेताओं को वितरण किए प्रमाण पत्र एवं ट्राफी
सचिव गौरी दत्ता ने सभी प्रतियोगियों की प्रस्तुति को सराहा और बधाई देते हुए की स्वर्णिम भविष्य की कामना
न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। भारत विकास परिषद, माधव शाखा द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में 12वीं कक्षा की छात्रा दीया ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया है। इस कार्यक्रम में माधव शाखा अध्यक्ष पायल चौधरी, सचिव गौरी दत्ता, सुचेता गुप्ता के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में करनाल के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के जीवन प्रसंगों और उनकी महान शहादत पर भी विचार साझा किए गए। सदियों से’हिंद की चादर’ के नाम से विख्यात गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान और उनकी जीवन यात्राओं पर प्रकाश डालते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। वहीं इस भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए करनाल इंटरनेशनल स्कूल स्कूल की बारहवीं कक्षा की दीया को सर्वश्रेष्ठ वक्ता के पुरस्कार से नवाजा गया। भारत विकास परिषद की अध्यक्ष पायल चौधरी ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी वितरण की और अपने संबोधन में गौरी दत्ता ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एवं अन्य प्रतियोगियों को उनकी शानदार प्रस्तुति के लिए बधाई देते हुए स्वर्णिम भविष्य की कामना की।