श्री श्यामप्रेमी मित्र मंडल द्वारा द्वितीय विशाल श्याम जागरण एवं भंडारा आयोजित
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री श्यामप्रेमी मित्र मंडल, कुरुक्षेत्र द्वारा शनिवार रात्रि चनारथल रोड पर द्वितीय विशाल खाटू श्याम जागरण एवं भंडारा आयोजित किया गया जिसमें दूर दराज से बड़ी संख्या में आए श्याम भक्तों ने दरबार में हाजिरी लगाई। आयोजन मंडल सदस्य तरसेम दास बैरागी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष श्याम भक्तों के सहयोग से यह भव्य आयोजन करवाया जाता है जिसमें सभी श्याम भक्त उत्साहपूर्वक हिस्सा लेते हैं। सर्वप्रथम गणेश एवं सर्वदेव पूजन हुआ उसके पश्चात श्याम जी का श्रृंगार कराया गया जिसमें सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया। श्याम जी को छप्पन भोग लगाए गए और साथ-साथ इत्र वर्षा और भव्य आतिशबाजी भी होती रही। कार्यक्रम में तरावड़ी से गायिका प्रियंका मालरा, गायक पवन बैरागी और जसबीर सारसा ने खाटू श्याम और बाला जी महाराज के मधुर भजनों से समां बांधकर श्याम भक्तों को झूमने पर विवश किया।
लो आ गया अब तो श्याम मैं शरण में तुम्हारी…, आ जा मेरे कन्हैया बिन माझी के सहारे…, आओ श्याम जी कन्हैया नंद लाल जी…, मोहन आओ तो सही, गिरधर आओ तो सही…, आज हनुमान जी आए हैं, प्रभु राम का संदेशा लाए हैं…, मैं दीवानी हो गई रे श्याम तेरे नाम की…, खा ले राम नाम का लड्डू…, और मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे…, इत्यादि भजन खूब सराहे गए। भजनों के बीच बीच में गायकों, अतिथियों और सहयोगियों को खाटू श्याम प्रतिमा एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। श्याम भक्तों ने बारी-बारी से चंवर सेवा की। संकीर्तन के पश्चात आरती हुई और आरती के बाद विशाल भंडारे में भक्तों ने सेवा करते हुए भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री खाटू श्याम चैरिटेबल सोसायटी के प्रधान मनोज कंसल, उप प्रधान सिद्धार्थ सिंगला, सचिव शिव वैद्य, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता व राकेश मंगल, सतीश मित्तल, पवन कुमार, राकेश कुमार, रामेश्वर दास, रवि, रिंकू, राजेंद्र, सोनू, कलीराम, सुरेश वर्मा, पानीपत से लाड्डी, कविता, शशि, आशा, सोनम, सुनीता, सोनिया और ममता सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था संभाली।