संभावी प्रत्याशियों की ओर से अपने-अपने वार्डों में प्रचार शुरु
न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला, 5 दिसंबर। नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा के पदाधिकारी विजेता प्रत्याशियों के चयन और संभावी प्रत्याशियों की ओर से अपने-अपने वार्डों में प्रचार करना शुरू कर दिया है।ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व में आज अलग अलग बैठकों का दौर चला जिसमें वार्ड परभरियों, पार्टी पदाधिकारियों व संभावी प्रत्याशियों के साथ मंथन हुआ। हालांकि अभी टिक्ट की घोषणा नहीं की गई लेकिन एक वार्ड में कई संभावी प्रत्याशी अपनी अपनी दावेदारी जता रहे हैं उन के चयन पर चर्चा हुई।
जिलाध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा हमारी प्रत्येक वार्ड में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बात हो रही है। ताकि बूथ स्तर से अच्छा फीडबैक लेकर प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचा सकें।हमारा लक्ष्य सभी वार्डों में कमल खिलाना है। उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं में निगम चुनाव को लेकर भरपूर उत्साह एवं जोश है।प्रदेश संगठन द्वारा जो भी नाम फाइनल होकर आएंगे उन सभी उम्मीदवारों को जिताने के लिए कार्यकर्ता जी जान लगा मेहनत करेंगे।उन्होंने कहा कि करोना के चलते चुनाव प्रचार के दौरान कोई बड़ा आयोजन नहीं कर सकते।इस लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संभावी प्रत्याशी घर घर जाकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।