विद्वान ब्राह्मणों तथा ब्रह्मचारियों द्वारा किया जायेगा दिव्य मूर्तियों का पूजन
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । ब्रह्मसरोवर के तट पर श्री जयराम विद्यापीठ के विभिन्न भव्य एवं आकर्षक मन्दिरों की मूर्तियों का भव्य पंचदेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पिछले चार दशक से हरवर्ष 2 दिसम्बर को आयोजित किया जाता है। जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यापीठ के मंदिरों में 2 दिसम्बर को देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के सान्निध्य में भव्य पंचदेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ विद्वान ब्राह्मणों एवं ब्रह्मचारियों द्वारा पूजन किया जायेगा।
सिंगला ने बताया कि इसी के साथ विद्यापीठ में 2 दिसम्बर को ही गीता जयंती महोत्सव 2023 के लिए विश्वास और आस्था के साथ कथा पंडाल भूमि पूजन व खूंटा गाड़ कार्यक्रम का आयोजन होगा। परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से पिछले करीब साढ़े तीन दशक से हर वर्ष के गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर विद्यापीठ की कथा पंडाल भूमि पूजन व खूंटा गाड़ परम्परा चली आ रही है। इस परम्परा का उद्देश्य होता है कि भगवान श्री राम के प्रिय भक्त हनुमान का खूंटा गाड़कर आस्था और श्रद्धा से वीर हनुमान का आहवान कर प्रार्थना की जाती है कि गीता जयंती के सभी कार्य निर्विघ्न सम्पन्न हों। इस अवसर पर नगर के अनेकों गण मान्य नागरिक तथा भारी संख्या में श्रद्धालु पूजन में शामिल होते हैं।