सभा की ओर से जल्द किया जाएगा चेयरमैन डा. कैलाश चंद्र शर्मा का अभिनंदन समारोह
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा उच्चतर शिक्षा परिषद के नवनियुक्त चेयरमैन डा. कैलाश चंद्र शर्मा के कुरुक्षेत्र आगमन पर श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के शिष्टमंडल ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल में प्रधान श्याम सुंदर तिवारी, प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा, आचार्य नरेश, सेवानिवृत्त एसडीओ रवि प्रकाश, पूर्णचंद थानेदार, राजीव अच्चू स्वामी, राजकुमार काला, पंडित मोहन गौतम, प्रवीण गौतम, सुखदेव शर्मा शामिल रहे।
सभा के प्रतिनिधिमंडल ने कैलाश चंद्र शर्मा को सभा के कार्यालय में आने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि वे शीघ्र ही सभा के निमंत्रण पर कुरुक्षेत्र आएंगे। सभा के मुख्य सलाहाकार जयनारायण शर्मा तथा प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा ने कहा कि डा. कैलाश चंद्र शर्मा एक उच्च कोटि के विद्वान हैं। चयन समिति में डा. शर्मा का चेयरमैन के पद पर चयन करके बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए उन्होंने चयन समिति का भी आभार जताया। उन्होंने आशा प्रकट की कि डा. कैलाश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में हरियाणा के विश्वविद्यालयों में शिक्षा का स्तर और अधिक सुधरेगा तथा नई शिक्षा नीति के अंतर्गत छात्र लाभ उठाकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि सभा की ओर से विद्वान प्रबुद्धजनों को हमेशा सम्मान दिया जाता है। डा. शर्मा ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर रहते हुए अनेक नए आयाम स्थापित किए। उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय के नाम अनेक उपलब्धियां रही। उनकी इन्हीं उपलब्धियों को देखते डा. कैलाश चंद्र शर्मा को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है और श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा इससे बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कैलाश चंद्र शर्मा को सभा की ओर उनके सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा।