प्रदेश में लगातार बढ़ रहा नशा और अपराध, हाथ पर हाथ धरे बैठी सरकार -चौधरी उदयभान
कोरोना के समय में भी प्रदेश में हुआ था शराब घोटाला, एसआईटी की रिपोर्ट का भी नहीं हुआ खुलासा-चौधरी उदयभान
प्रदेश को शराब और ड्रग्स के दलदल में डुबाने वाली बीजेपी-जेजेपी मूक दर्शक बनी बैठी है -चौधरी उदयभान
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। प्रदेश को शराब और ड्रग्स के दलदल में डुबाने वाली बेजेपी-जेजेपी मूक दर्शक बनी बैठी है। यह कहना है हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान का। चौधरी उदयभान जहरीली शराब पीने से यमुनानगर में हुई 6 लोगों की मौत पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहरीली शराब का कारोबार खूब पनप रहा है, फिर भी यह सरकार कुछ नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि यह कोई पहली दफा नहीं है जो प्रदेश में जहरीली शराब पीने से मौत हुई हो। इससे पहले भी सोनीपत में जहरीली शराब पीने से 32 लोगों की जान गई थी। और इतना ही नहीं जब कोरोना काल में प्रदेश के लोग ऑक्सीजन की कमी से अपनी जान गवां रहे थे, तब भी यह सरकार शराब घोटाले करवाने में व्यस्त थी। चौधरी उदयभान ने कहा प्रदेश में घोटाले पर घोटाले हो रहे है। लेकिन घोटाला पर एसआईटी तो बना दी जाती है, लेकिन एसआईटी की रिपोर्ट का किसी को पता नहीं है।
चौधरी उदयभान ने कहा कि 9 साल में प्रदेश अपराध, नशे, किसानों, गरीबों का दमन करने में, भ्रष्टाचार में, मंहगाई में और बेरोजगारी में नंबर एक हो गया है। कांग्रेस सरकार के मुकाबले आज प्रदेश में बेरोजगारी 3 गुना बढ़ गई है, जिससे अपराध और नशे बढ़ रहे हैं।इस वजह से युवा विदेश जाने को मजबूर हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश ने नशे के मामले में अब पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है। और नशा गांव-गांव तक पहुंच चुका है। नशे के चलते युवाओं की जान जा रही है और घर बर्बाद हो रहे है। प्रदेश में अवैध तरीके से शराब और चिट्टे का धंधा खूब चल रहा है। लेकिन यह सरकार नशे की रोकथाम के लिए कोई भी उचित कदम नहीं उठा रही है।