न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । गीता जयंती समारोह 18 मंजिला ज्ञान मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम 17 से 24 दिसंबर तक आयोजित होगा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रदेश के गृहमंत्री मंत्री अनिल विज बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर श्री ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र आश्रम ट्रस्ट कुरुक्षेत्र की कार्यकारिणी समिति की बैठक चेयरमैन डॉ. सुशील गुप्ता की अध्यक्षता में दिल्ली में संपन्न हुई। बैठक से पूर्व गायत्री मंत्र के उच्चारण के उपरांत महामंत्री सुभाष बिंदल ने पिछली बैठक की कार्यवाही पढक़र सुनाई। बैठक में सदस्यों ने ज्ञान मंदिर की निर्माण स्थिति की विस्तृत चर्चा की और बताया कि ज्ञान मंदिर के निर्माण का कार्य जोरों शोरों से चल रहा है।
जानकारी देते हुए कोषाध्यक्ष देशराज सिंगला ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव अबकी बार ज्ञान मंदिर पर 17 दिसंबर से 24 दिसंबर 2023 तक ज्ञान मंदिर के प्रांगण में धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमें वृंदावन की टोली द्वारा भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं पर आधारित रासलीला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के गृहमंत्री अनिल विज रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता एवं कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दिल्ली से बसों की व्यवस्था के माध्यम से श्रद्धालुओं को कुरुक्षेत्र गीता महोत्सव के दर्शनार्थ लेकर जाने की व्यवस्था की जाएगी। संस्था द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन पश्चिम विहार श्री अग्रसेन भवन के प्रांगण में धूमधाम से किया जाएगा। इसके लिए भी सभी को ज्यादा से ज्यादा इस कार्यक्रम से जोडऩे की अपील की गई। संस्था के उप प्रधान सतीश अग्रवाल एवं हरिमोहन गर्ग ने कहा कि इस आयोजन के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इस मौके पर पंजाबी बाग निवासी सुप्रसिद्ध समाजसेवी जगदीश राय गोयल ने संस्था का संरक्षक ट्रस्टी बनाया गया।
जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि ज्ञान मंदिर के निर्माण का कार्य जोरो शोरों से चल रहा है। मंदिर के निर्माण का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होने बैठक में पहुंचे सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए आगामी दीपावली के पावन त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अंधकार पर प्रकाश की विजय, अज्ञान पर ज्ञान की आध्यात्मिक विजय के प्रतीक दीपावली के त्यौहार की दिव्य ज्योति आपके घर को खुशियों से भर दे और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके जीवन को सफलता से भर दे। इस मौके पर हिमांशु अग्रवाल, सुनील गोयल, मधुसूदन मित्तल, डॉ रघुवीर चंद गर्ग, धर्मपाल गोयल, अमित अग्रवाल, अशोक गोयल,सुरेंद्र वशिष्ठ, राजेंद्र गुलिया ने भी अपने-अपने सुझाव रखे।