न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से गतिमान श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नाटक और सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। जूनियर विंग के विद्यार्थियों ने रामायण पर आधारित कहानी को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया। सीनियर विंग की विद्यार्थियों ने बधाई हो बधाई हो दीपावली और आज की यह रात करे दूर अंधेरा गीत पर आधारित नृत्य की प्रस्तुत करते हुए इको फ्रेंडली दिवाली मनाने का संदेश दिया। 12वीं कक्षा की छात्रा अनुष्का ने दीपावली पर्व के महत्व और सिमरन ने बाल दिवस पर कविता की सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल ने दीपावली की शुभकामना देते हुए कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम सराहनीय था। दीपावली का प्रकाश सभी के जीवन में अच्छाई लेकर आए और मां लक्ष्मी की कृपा सभी पर बनी रहे। सरस्वती सदन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। कार्यक्रम में कविता, वंदना, ममता, मृदुला रावत, रमा, मनीषा इत्यादि अध्यापिकाएं मौजूद रही।