न्यूज़ डेक्स संवाददाता
यमुनानगर । जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. विनोद पुंडीर ने बताया आयुष विभाग यमुनानगर द्वारा 8वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस (धनतेरस) का भव्य आयोजन शनिवार को गॉव ताहरपुर कलॉ में (हर दिन हर किसी के लिये आयुर्वेद ) की थीम पर किया गया है इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा,वन एवं पर्यावरण मंत्री बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे । आयुष विभाग यमुनानगर के आयुर्वेदिक/यूनानी/होम्योपैथिक चिकित्सको के द्वारा शिविर में आने वाले आमजन व रोगियों के खून की नि:शुल्क जॉच कर उनको स्वास्थ्य बारे परामर्श एवं औषधियों का वितरण किया गया और आयुष योग सहायको के द्वारा योग का एक सूर्या नमस्कार इत्यादि का डेमो प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि मंत्री कंवरपाल ने अपने सम्बोधन मे हर व्यक्ति को अपने जीवन में आयुर्वेद एंव योग को अपनाने का आहवान किया तथा आयुष विभाग को निर्देश दिये कि वह जरुरतमंद व्यक्तियों को जागरुक करने हेतु इस तरह के शिविरों इत्यादि का आयोजन समय सयम पर करते रहें।
इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. विनोद पुंडीर ने बताया कि आमजन योग सीख कर अपने जीवन को स्वस्थ्य एवं सुखी बना पाएंगें। इस शिविर में 780 रोगियों का उपचार किया गया तथा सभी के रक्त चाप, खून की जॉच करने उपरांत उनको नि:शुल्क आयुष औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में डा. पवन कुमार, डा. मीनू , डा.श्वेता ए.एम.ओ. ने आयुर्वेदिक ओ.पी.डी. , डा. पूनम , डा. निधि. व डा. महक एच.एम.ओ. ने होम्पयोपैथिक ओ. पी. डी. तथा डा. सचिन बक्शी एवं डा. जावेद यू.एम.ओ. ने यूनानी ओ.पी. डी. का संचालन किया इसके अतिरिक्त डा.अजय कुमार ए.एम.ओ, डा. सोनिया धीमान प्रोफैसर , डा. शिखा बंसल ए.एम.ओ , डा. शिवानी एच.एम.ओ. एवं डाप. शिव कुमार योग विशेषज्ञ ने अपने अपने विषय शिविर के दौरान बहुत ही सरल वं सुन्दर तरीके से वक्तव्य प्रस्तुत किया।