विधायक सुभाष सुधा ने गांव रावगढ़ में पुल निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
पुल निर्माण कार्य पर खर्च होगा लगभग 2 करोड़ का बजट, ग्रामीणों को मिलेंगी राहत
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से थानेसर हल्का में विभिन्न प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने का काम किया जाएगा। इन प्रोजेक्ट पर सरकार की तरफ से लगभग 40 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इन प्रोजेक्ट में से ही गांव रावगढ़ को जाने वाले मार्ग पर पुल का निर्माण भी किया जाएगा। इस निर्माण कार्य पर लगभग 2 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
विधायक सुभाष सुधा मंगलवार को गांव रावगढ़ में भगवान विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने सिंचाई विभाग की तरफ से गांव रावगढ़ के मार्ग पर बनने वाले पुल निर्माण कार्य का विधिवत रुप से शुभारंभ किया। उन्होंने जिलावासियों को विश्वकर्मा दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गांव रावगढ के लोगों को भी ज्योतिसर मुख्य सडक़ से सीधी गांव को एंट्री दी जाएगी। इस गांव में जाने के लिए नहर पर नया पुल बनाया जाएगा और इस पुल के निर्माण पर 2 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। गांव रावगढ के लोगों को ज्योतिसर मुख्य मार्ग से होकर तंग रास्ते से गांव में जाना पडता था। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा था। इस गांव के लोगों की सुविधा को जहन में रखते हुए पिहोवा ज्योतिसर मार्ग से सीधे गांव को जाने के लिए एक रास्ते का निर्माण करने के लिए एक योजना बनाई गई। इस योजना के अनुसार पिहोवा रोड से गांव की तरफ जाने के लिए एक नया पुल बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग की तरफ से आरडी 550 सरस्वती फीडर के विकास कार्यों पर लगभग 13 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। इसी के साथ ही ज्योतिसर तीर्थ से अंडर ग्राउंड पाईप लाईन बिछाने का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है और इस परियोजना पर सिंचाई विभाग की तरफ से 36 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। सिंचाई विभाग की तरफ से एसवाईएल नहर और नरवाना ब्रांच के ऊपर कैंथला और बारवा जाने के लिए नए पुल का निर्माण किया गया है। इस पुल के निर्माण पर कुल 8 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया गया है। इस पुल का निर्माण होने से दर्जनों गांव के हजारों लोगों को फायदा होगा।
विधायक ने कहा कि सिंचाई विभाग की तरफ से पबनावा डिस्ट्रीब्यूट्री को मजबूत करने की योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इस डिस्टीब्यूट्री को कुरुक्षेत्र से लेकर फरल गांव तक मजबूत करने पर 15 करोड़ 70 लाख का बजट खर्च किया जाएगा। इस मौके पर जिला परिषद के उपप्रधान डीपी चौधरी, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता गुरविंद्र सिंह, सरपंच नारंग, समाज सेवी प्रवीण शर्मा, मोहन लाल धीमान, ब्लॉक समिति सदस्य रोहित, पृथ्वी सिंह, श्रवण कुमार, देशराज धीमान, हरी राम, मास्टर रोशन लाल, सोहन लाल, अमित कुमार, भूपेंद्र सिंह धीमान, कृष्ण लाल, पूर्ण चंद, अमित आदि मौजूद थे।