रेल मंत्री ने दिया आश्वासन, सांसद बोले, जरुर होगी क्षेत्र वासियों की मांग पूरी
सांसद अरविंद शर्मा के प्रयास से ही रोहतक से खाटू श्याम तक शुरु हुई थी विशेष एक्सप्रेस
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
रोहतक । रोहतक से खाटू श्याम तक जुडने के बाद रेल यात्रियों व राम भक्तों के लिए बड़ी खुश खबरी है। रोहतक को अयोध्या से जोड़ने के लिए सांसद अरविंद शर्मा ने रेल मंत्री से मुलाकात की और लोगों की मांग उनके समक्ष रखी। रेल मंत्री ने क्षेत्र वासियों की मांग पर गंभीरता से विचार करने को कहा है। सांसद ने बताया कि रेल मंत्रालय ने प्रदेश को कई बड़ी सौगात दी है और रोहतक लोकसभा क्षेत्र का तो विशेष ध्यान रखा गया है। सांसद ने रेल मंत्री का आभार जताया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही भक्तों को यह खुशखबरी मिलेगी। वीरवार शाम को सांसद अरविंद शर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की और रोहतक को अयोध्या से जोड़ने संबंधी मांग पत्र उन्हें सौंपा। रेल मंत्री ने उन्हें आश्वसन दिया है कि जल्द ही उनकी मांग पर विचार किया जाएगा। दरअसल हाल ही में सांसद अरविंद शर्मा के प्रयास से रेलवे मंत्रालय ने लोकसभा क्षेत्र में छह गाड़ियों के ठहराव को मंजूरी दी है और रोहतक से (रिंगस) खाटू श्याम तक विशेष एक्सप्रैस चलाई है। सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ा है। देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और विदेशों में भी भारत के नाम का डंका बज रहा है। कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जो विकास से अछूता हो। प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ, सबका विकास के नारे को अपनाते हुए साबित कर दिया है कि यदि व्यक्ति की नीति व नीयत ठीक हो तो देश का समान विकास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश में आज सड़कों का जाल बिछा हुआ है और यह कार्य जारी है। मोदी ने देश में विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं।