गोपाष्टमी के अवसर पर भजन संध्या के साथ धूमधाम से मनेगा स्थापना दिवस
थानेसर के विधायक सुभाष सुधा बतौर मुख्यातिथि करेंगे शिरकत
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री सनातन धर्म गोशाला में सोमवार (20 नवंबर)को गोपाष्टमी महोत्सव और वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर भजन संध्या एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी गोशाला के प्रबंधक डा.सत्यदेव शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि एक सदी पहले 1905 में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के थानेसर शहर में श्री सनातन धर्म गोशाला स्थापित की गई थी। हर वर्ष गोशाला की कार्यकारिणी,सदस्यगणस धार्मिक,सामाजिक संगठनों और नगर वासियों के विशेष सहयोग से गोशाला का वार्षिकोत्सव गोपाष्टमी पर मनाने की परंपरा निभाई जा रही है। इस अवसर पर गो पूजन एवं संकीर्तन के साथ साथ भजन संध्या एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि थानेसर के विधायक सुभाष सुधा एवं श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा एडवोकेट विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे।
श्री सनातन धर्म गोशाला के अध्यक्ष नेमचंद चैन ने बताया कि कार्यक्रम में तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। वार्षिकोत्सव और गोपाष्टमी के अवसर पर ओम भाई सुभाष भाई एंड पार्टी तथा श्री स्थाणु महिला सेवा मंडल भजन संध्या करेंगे। इन्होंने बताया कि पिछले 118 वर्षों में श्री सनातन धर्म गोशाला में गोवंश के रख रखाव के साथ उनकी सेवा और सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसी के साथ गोशाला परिसर में मंदिर का निर्माण एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था की गई है। इसी के साथ सभा आह्वान किया है कि वे गो सेवा के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आएं।