जयराम विद्यापीठ में 18 तथा 19 नवम्बर को आध्यात्मिक गुरु शुभा दीदी का सत्संग
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर तीर्थ के तट पर स्थित श्री जयराम विद्यापीठ में भगवान श्री कृष्ण के श्री मुख से उत्पन्न पावन गीता की धारा निरंतर बहती रहती है। इसी क्रम में विद्यापीठ में 18 तथा 19 नवम्बर को भगवान श्री कृष्ण के मुख से निकले गीता ज्ञान पर विख्यात आध्यात्मिक गुरु शुभा दीदी अपने सत्संग में चर्चा करेंगी। यह सत्संग 18 नवम्बर को सायं सत्र एवं 19 नवम्बर को सुबह व सायं सत्र में होगा। सत्संग में श्रद्धालु आध्यात्मिक गुरु शुभा दीदी के दिव्य वचनों का श्रवण करेंगे। उल्लेखनीय है कि गुरु शुभा दीदी सकारात्मक सोच, विचारों, शब्दों, कर्मों और कार्यों के माध्यम से श्रद्धालुओं को वास्तविक स्वरूप का एहसास कराने में मदद करती है और लोगों को दिन-प्रतिदिन अनुभव होने वाले तनाव, चिंता, क्रोध और ईर्ष्या की भावना पर काबू पाने में मार्गदर्शन करती है। उनकी सभी शिक्षाएं सच्चे व्यावहारिक अनुभवों पर आधारित हैं जो व्यक्ति को आध्यात्मिक रूप से उच्चतर विकसित होने तथा भौतिक, व्यावसायिक दुनिया में पूर्णता से जीवन जीने में सक्षम बनाती हैं।