न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। छठ पर्व सेवा समिति के तत्त्वाधान में केडीबी ऑफिस के साथ ब्रह्मसरोवर पर 12वें छठ महोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल भजन संध्या एवं अखंड भंडारा रविवार, 19 नवंबर को होगा। शनिवार को कार्यक्रम पंडाल में तैयारियों का जायज़ा लेते हुए प्रदेशाध्यक्ष संतोष पासवान ने बताया कि 19 नवंबर को दोपहर 12 बजे आयोजन स्थल पर भगवान सूर्य नारायण की मूर्ति स्थापित होगी। इसके पश्चात् सायं 5 बजे सूर्यास्त के समय घाट पर विधि विधान से पूजा की जाएगी और डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर भव्य आरती का आयोजन ब्रह्मसरोवर आरती स्थल पर किया जाएगा।
इसके बाद सायं 6 बजे भंडारा आरंभ होगा और सायं 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का शुभारंभ सहकारिता, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डा.बनवारी लाल बतौर मुख्यातिथि करेंगे जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी द्वारा किया जाएगा। विधायक सुभाष सुधा दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। अति विशिष्ट अतिथियों में मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी अमरेंद्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता जयभगवान शर्मा डीडी और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य सूरजभान कटारिया शामिल होंगे।
इसके साथ ही पशुधन विकास बोर्ड हरियाणा के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण बजाज, समाज सेवी अशोक शर्मा, धीरज गुलाटी, सुनील शर्मा, ओम प्रकाश, सतेंद्र पांडे, आदित्य गुप्ता, भाजपा युवा जिलाध्यक्ष रूबल शर्मा, अवधेश राय और जजपा नेता योगेश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर सचिव सुशील कुमार, राकेश कुमार भारती, लाल बहादुर कुशवाहा, रामविलास पासवान, राजकुमार पाल, अर्जुन पासवान, जयचंद पासवान, चंद्रशेखर महतो, सुजित यादव, दिलीप राय, मुन्ना शाह, राजकुमार, टुनटन ठेकेदार, फेकन ठेकेदार, रिंगन ठेकेदार, धुम्मन ठेकेदार, बबलू ठेकेदार सहित कैथल, डांढ, बराड़ा, लाडवा, कोहंड, पिहोवा, नीलोखेड़ी, पुंडरी, इस्माइलाबाद, पिपली, बाबैन, शाहाबाद, निगदू, इंद्री और निसंग आदि शहरों के प्रतिनिधि शामिल रहे।
बाक्स
ये भोजपुरी कलाकार मचाएंगे धमाल
अबकी बार छठ पूजा में भोजपुरी गायिका हैप्पी राय, भोजपुरी गायक सुधीर संगम यादव, रणजीत और अजीत माहिया अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे। वहीं दिल्ली और पानीपत के कलाकार देवी देवताओं की झांकियों के साथ अनुपम छटा बिखेरेंगे।