न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। समस्त श्याम प्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र द्वारा रविवार रात्रि श्रीगीताधाम परिसर में श्री खाटू श्याम महोत्सव-दिल की बात सांवरे के साथ एवं अमृतमय भंडारा आयोजित किया गया। हजारों की संख्या में पहुंचे श्याम भक्तों ने श्री खाटू श्याम दरबार में हाजिरी लगाकर नमन किया। श्याम प्रेमियों की आस्था से गीता धाम में परिवर्तित हो गया। पंजाब के रामपुराफूल भठिंडा से मंगवाया गया श्री खाटू श्याम दरबार आकर्षण का केंद्र रहा। गुरुद्वारा चौक से लेकर बिरला मंदिर चौक तक मनमोहक रंग बिरंगी लाइटों का दिलकश नजारा देखते ही बन रहा था। शहरवासियों ने शायद ही इतनी लाइटों का इतना मनमोहक नजारा पहले कभी देखा होगा। मनमोहक श्रृंगार से अलंकृत इस दरबार में लगातार पुष्प एवं इत्रवर्षा होती रही। श्री गीताधाम संचालिका माताश्री सुदर्शन भिक्षु जी के पावन सान्निध्य में लाडवा के समाजसेवी संदीप गर्ग मुख्यातिथि रहे, जबकि सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी, कुरुक्षेत्र भाजपा जिलाध्यक्ष रवि बतान और थानेसर विधायक सुभाष सुधा अतिविशिष्ट अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुरेंद्र सुधा, वंदन जैन, हरदीप सिंह और नवकेतन गोयल शामिल हुए। श्याम पूजन में पंकज गुप्ता, संजीव सिकरी व संजीव सिंगला शामिल हुए जबकि मूलचंद गर्ग व मोहित तायल ने श्याम ज्योति प्रज्वलित की।
महोत्सव की अध्यक्षता अशोक गर्ग व डिंपल गर्ग ने की। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक एवं श्याम जी के चहेते शुभम-रूपम (कोलकाता), संजय पारिख (जयपुर) और अबोहर से मयंक अग्रवाल ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति देते हुए श्री सालासर महाराज एवं श्याम जी के भजन ठेठ हरियाणवी और राजस्थानी बोली में सुनाए। खाटू वाले का सिक्का चलता हिन्दुस्तान में…, म्हारी बैलेंस शीट बणावै खाटू वाला श्याम धणी…, मेरा साथी लखदातार, मेरे भरता है भंडार…, सांवरिया करो कमाल कि तेरा हो जाऊं…, जल्दी बुला लो खाटू धाम को, मुझको मिला दो खाटू श्याम को…, भूतों का थानेदार बालाजी मेरा पालनहार बालाजी, मतलब की दुनिया से मन्नै तो नफरत है ओ बालाजी मन्ने तेरी जरूरत है, सांवरे की महफिल को सांवरा ही सजाता है, लिफ्ट करादे खाटू वाले, भक्तों ने मिलजुल कर दरबार सजाया है, मेरा बाबा बड़ा दिलदार है, सांवरे का जादू चल गया रे……, सच्ची है श्याम बाबा की कचहरी, न्याय भी सच्चा मिलता है, बोलो खाटू प्रेमियों श्याम बाबा की जय जो भी मुझे मिला है, तेरे दर से ही मिला है, अपने घर का टेलिफोन नंबर दे दो श्याम, बातें करेंगे जमके और चैन मेरा लूट गया बृज का सांवरिया… इत्यादि भजनों पर श्रद्धालु खूब थिरके। कार्यक्रम में अलग-अलग शहरों के 50 श्याम मंडलों के भक्त शामिल हुए। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने अमृतमयी भंडारे में सहपरिवार प्रसाद ग्रहण किया। श्री खाटू श्याम परिवार से जुुुडे श्रद्धालुओं का मानना है की अब तक का इतिहास रहा है कि जब देश के कोने-कोने से आमंत्रित जाने माने भजन गायक श्याम दरबार में नई-नई धुनों में भाव विभोर होकर मनोहारी भजनों की झड़ी लगाकर बाबा को रिझाते हैं तो उस समय विशाल जन समुदाय भाववश इस कदर तल्लीन हो जाता है की कार्यक्रम समाप्ति का एहसास तक नहीं होता। दिन प्रतिदिन श्री खाटू श्याम परिवार से जुडने वाले भक्तों की संख्या बढ़ रही है।
कार्यक्रम में श्याम मस्ती का आलम यह रहा कि हर कोई अपने मोबाइल फोन में श्याम दरबार की तस्वीरें लेता रहा। कई भक्तों ने गायकों के साथ सेल्फी ली। आयोजन मंडल में शामिल अजय गोयल, अनुज सिंगला, अरुण गोयल, आशुतोष मित्तल, राकेश मंगल, पंकज सिंगला, गौरव गुप्ता, वरुण गुप्ता, अनिल मित्तल, संजय चौधरी, करनाल से एपी चावला, मनोज काठपाल, पियांशु तायल, गिरीश गर्ग, सुरेन्द्र काठपाल, संतोष सिंगला, अमित सिंगला, जतिन गोयल, सतपाल बंसल और सुमित गोयल ने सभी श्याम प्रेमियों के साथ सहयोगियों एवं अतिथियों को स्मृति-चिह्न प्रदान किए। श्री श्याम जी को 56 भोग प्रसाद लगाए गए। ज्योत की सेवा कृष्ण चंद, छप्पन भोग सेवा अनिल गर्ग व रोहिल गर्ग, चूरमा भोग सेवा महावीर मंढान व शैंकी गर्ग, चंवर सेवा विनय गुप्ता, तिलक सेवा डा.पवन बंसल, जलसेवा विकास शर्मा, इत्र सेवा अश्विनी जैन, फ्रूटी प्रसाद सेवा अंबाला कैंट से साजन गुप्ता, पूजन सामग्री सेवा डीपी चौधरी और निर्मल सैनी, पुष्पवर्षा अनिता वालिया, पंडाल सज्जा प्रदीप रोड़, फल सेवा अंजलि मारवाह और शृंगार सेवा अंबाला कैंट से प्रेरित मनचंदा ने प्रदान की।