बुजुर्गों ने जैन साध्वियों व श्रद्धालुओं का वृद्धाश्रम में किया स्वागत
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। तपस्विनी जैन साध्वी डा. शिव प्रज्ञा मुनि एवं वैरागन विधि जैन साध्वी अनेकों श्रद्धालुओं के साथ मंगलवार को प्रेरणा वृद्धाश्रम में पहुंची। इन के साथ संजीव जिंदल एवं गौतम जैन सेवक भी मौजूद रहे।जैन साध्वियों के प्रेरणा वृद्धाश्रम में पहुंचने पर संचालक डा. जय भगवान सिंगला तथा बुजुर्गों ने श्रद्धाभाव से स्वागत करते हुए कहा कि महान तपस्वी ओजस्वी वैरागिनी जैन साध्वियां आज बुजुर्गों तथा प्रेरणा सदस्यों को विशेष तौर पर आशीर्वाद देने के लिए वृद्धाश्रम में पहुंची हैं। उन्होंने मंदिर में माथा टेकने के बाद शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया।
जैन साध्वी डा. शिव प्रज्ञा मुनि ने कहा कि प्रेरणा वृद्धाश्रम इसी तरह बेसहारों का सहारा बनता रहे। जो सम्मान यहां पर देश के शहीदों को दिया जा रहा है व उनकी यादों को जिस सुंदर ढंग से संजोग कर रखा गया है वह बहुत प्रेरणादायक है। निश्चित तौर पर हमारी आने वाली पीढ़ी को इससे बहुत प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने इच्छा जताई कि यहां पर तीन या पांच दिवसीय एक मेडिटेशन एवं मोटिवेशनल कैंप लगाना चाहती हूं जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया। इस अवसर पर रामलाल सिंगला, डा. वी.डी.शर्मा, मधु शर्मा, बलविंदर कौर, विजयलक्ष्मी, मीना कुमारी, शकुंतला देवी, सीता देवी, सुमन शर्मा, मलकीत कौर, उषा सच्चर, क्षमा मल्होत्रा, जोगिंदर सिंह, चंद्रकांत ठक्कर, इंद्रप्रीत सिंह बिंद्रा, कश्मीरी लाल जैन, विजय कुमार अग्रवाल, बी श्रीवास्तव इत्यादि मौजूद रहे। डा. जय भगवान सिंगला ने अपनी लिखित पुस्तकें भी भेंट की।