न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़/कुरुक्षेत्र। बुधवार सुबह करीब छह बजे नगर के सलारपुर रोड पर दिल्ली से आई एनआईए की टीम ने छापेमारी कर एक स्वीट हाउस पर आकर पूछताछ की। बताया गया है कि इसके अलावा एक बाइक मैकेनिक से भी पूछताछ की गई है। पता चला है कि एनआईए ने इस तरह की कार्रवाई हरियाणा और पड़ौसी राज्य पंजाब में 15 जगहों पर की और इन जगहों पर खालिस्तानी नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहन पूछताछ और दस्तावेजों के साथ मोबाइल एवं लेपटाप इत्यादि को भी खंगाला।
प्राप्त सूचना के अनुसार कुरुक्षेत्र से यह टीम पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को अपने साथ लेकर गई। इससे पहले भी इसी साल 18 मई को कुरुक्षेत्र के गांव उमरी के निकट छापेमारी कर चुकी है।बहरहाल यह स्पष्ट हो चुका है कि यह मामला 18 मई 2023 से जुड़ा नहीं है। एनआईए की टीम ने इस कार्रवाई को पंजाब और हरियाणा में नए इनपुट के आधार पर अंजाम दिया है। संभव है के अगले घंटों में इस संदर्भ में कोई बड़ा खुलासा एनआईए की टीम द्वारा किया जा सकता है।
एनआईए के अनुसार यह कार्रवाई सन फ्रांसिस्को में इंडियन कांसुलेट में हुए विरोध प्रदर्शन और गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा धमकी देने से संबंधित इनपुट के आधार पर की गई है। सितंबर 2023 में एनआईए ने गैंगस्टर और खालिस्तानी गठजोड़ के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई कर चुकी है। प्रतिबंधित संगठन एसएफजे से जुड़े पन्नू ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए 4 नवंबर को कई वीडियो संदेश भेजे थे। पन्नू ने यह संदेश जारी कर सिखों से अपील की थी कि वे 19 नवंबर और इसके बाद भी एअर इंडिया के विमानों से यात्राएं ना करें,क्योंकि इससे उनकी जान जोखिम में पड़ सकती है। भगोड़े आतंकी पन्नू की इस धमकी के बाद हाई अलर्ट किया गया था।