60 हजार पर राजी हुआ था एसआई राम निवास,गोहाना सदर थाना परिसर में चाय के ठेले पर रिश्वत लेते किया एसीबी की टीम ने गिरफ्तार
न्यूज डेक्स संवाददाता
सोनीपत। गोहाना सदर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर रामनिवास को एंटी क्रप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 60 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गोहाना के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव का एक विवाद था। इस लड़ाई झगड़े के इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था,जबकि अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार करने को लेकर सब इंस्पेक्टर रामनिवास दबाव बनाते हुए इस केस से बाहर निकालने के की एवज मेंल70 हजार रुपये की मांग कर रहा था।
पीड़ित पक्ष ने इस मामले की शिकायत करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी।इस मामले में कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गोहाना के सदर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर रामनिवास को रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बताया गया है कि आरोपी सब इंस्पेक्टर ने रामनिवास ने रिश्वत के पैसों को थाना परिसर के अंदर बने हुए चाय के ठेले पर लिया। जहां टीम ने उसे मौके पर ही दबौच लिया।