महिलाओं को को स्वावलंबी बनाने के लिए सम्मान स्वरूप दी गई सिलाई मशीन एवं प्रमाणपत्र
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री शिरड़ी सेवा संघ द्वारा स्थापित साईं मंदिर का द्वादश साईं स्वरूप स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार पूरा दिन साईं भक्तों द्वारा धूमधाम से आयोजित किया गया। इससे पूर्व संघ के सदस्यों एवं सांईं भक्तों द्वारा 108 लीटर दूध से सांईं मूर्ति का मंगल स्नान कराया गया। इसके पश्चात नरकातारी रोड स्थित श्रद्धालु प्रदीप अरोड़ा के निवास से सांई पालकी रथयात्रा निकाली गई, जोकि शहर के विभिन्न मार्गों शास्त्री मार्किट, सीकरी चौंक, मेन बाजार और गौशाला बाजार होते हुए सांई मंदिर पहुंची। जगह-जगह इस रथयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। बैंड-बाजों की मधुर धुन के बीच साईं भक्त झूमते हुए निकले। इसके पश्चात् सांईं आरती हुई, जिसमें बड़ी संख्या में आए साईं भक्तों ने भाग लिया। तत्पश्चात् साईं जी को 56 भोग प्रसाद लगाए गए।
कार्यक्रम में डा.सुरेंद्र मैहता मुख्यातिथि रहे जबकि रोटरी क्लब अध्यक्ष डा.सुभाष गर्ग, सी.एम.विंडो के एमीनेंट पर्सन प्रदीप झांब और फिनिक्स क्लब अध्यक्ष विजेश ऐलावादी विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम में उद्योगपति आशीष सभ्रवाल और समाजसेवी धीरज गुलाटी को शिरडी साईं संघ में समय-समय पर दिए गए सहयोग एवं मंदिर के प्रति विशेष आस्था के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को सिलाई कढ़ाई प्रमाण पत्र और सिलाई मशीन प्रदान की गई। स्टेज पर भजन गायकों ने शिरडी साईं के भजन सुनाकर समां बांधा। दीवाना तेरा आया बाबा तेरी नगरी में…., साईं नाथ तेरे हजारों हाथ…, शिरड़ी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पर सवाली… इत्यादि भजनों पर श्रद्धालु झूम उठें। विशाल भंडारा में भक्तों ने सेवा करते हुए प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर की ओर से सभी सहयोगी एवं अतिथियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष डा.विजय शर्मा, पुजारी अनमोल शास्त्री, चंद्रभान, यश अरोड़ा, अनिल गिजवानी, गगनदीप आशु, सुरेश, राकेश आहुजा, तरुण ढींगरा, श्यामसुंदर सेठी, रितेश गुप्ता, अनिल बजाज, राजेश्वर आरूप दास, सत्यप्रकाश, प्रदीप गोयल, रमण बंसल, राजीव गोयल, हरप्रीत कौर, कमलेश, करुणा शर्मा,संगीता मनचंदा, नीना गुप्ता,ममता अरोड़ा और रेणु मिगलानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।