हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की हुई महत्वपूर्ण बैठक
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की शनिवार को कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक चेयरमैन डा. नरेन्द्र पाल गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में इंडस्ट्री के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। महासचिव डा. वीरेंद्र सिंघल ने बताया कि एम.एस.एम.ई. की विभिन्न योजनाओं का सबको लाभ मिले, इसके लिए एक सेमिनार आयोजित करने पर सबकी सहमति ली गई। जो पहले से स्थापित उद्योग हैं, उनसे संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु एम.एस.एम.ई. के डिप्टी डायरेक्टर से मिलने की बात तय हुई। प्रदूषण से संबंधित जानकारी एवं सुझाव लेने के बारे में प्रदूषण विभाग के पदाधिकारी के साथ एक सेमिनार करने के बारे में भी चर्चा हुई।
बैठक में कुछ उद्योगों में बिजली के बिल सही नहीं आने का मुद्दा सन्नी सिंघी ने उठाया। इसके लिए बिजली विभाग के एस.ई. से मिलकर समस्या को दूर करने के बारे में सहमति हुई। कुरुक्षेत्र में इंडस्ट्रियल जोन का प्रस्ताव सरकार को पहले भी दिया जा चुका है, इस पर शीघ्र कार्यवाही हो। इसके लिए संबंधित विभाग से दोबारा बातचीत करने पर सहमति हुई। आढ़ती एसोसिएशन से सत्य प्रकाश गुप्ता ने आढ़त कमीशन को कम किए जाने पर एच.सी.सी.आई. को अवगत कराया और चैंबर के माध्यम से सरकार से अपील करने का अनुरोध किया।
अमित सैनी ने एक्सपोर्ट्स में बैंकों के माध्यम से की जाने वाली पेमेंट में आ रही समस्याओं से अवगत कराया और उसके समाधान हेतु आर.बी.आई. से संपर्क कर उनका निवारण करने के बारे में चर्चा की। सुदर्शन अग्रवाल ने आने वाली गीता जयंती महोत्सव में एच.सी.सी.आई. के भाग लेने पर अपना सुझाव दिया। अक्षय सिंगला ने फीड इंडस्ट्री से संबंधित आने वाली रेगुलेशंस से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में नरेंद्र ढींगरा, कुलवंत सैनी, राजेश सिंगला, सुरेंद्र गुप्ता, अमित सैनी, यशपाल वधवा, मंगत राम जिंदल, बलदेव राज सेठी व सतपाल खुराना इत्यादि भी मौजूद रहे।