श्री खाटू श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा विशाल श्री श्याम जागरण आयोजित, उमड़ पड़ा आस्था का समुद्र
मंदिर विस्तार हेतु दानवीरों ने की यथासंभव सहयोग देने की घोषणा
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । श्री खाटू श्याम परिवार सेवा समिति (रजि.), कुरुक्षेत्र द्वारा शनिवार रात्रि विशाल श्री श्याम जागरण एवं अमृतमयी भंडारा संपन्न हुआ। विस्तृत जानकारी देते हुए श्री श्याम मंदिर (कुरुक्षेत्र धाम) के मुख्य पुजारी आचार्य शंभू प्रसाद और महासचिव रमेश शर्मा ने बताया कि श्री श्याम प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर में आयोजित चार दिवसीय अनुष्ठान श्री श्याम जागरण के साथ संपन्न हुआ जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचे श्री श्याम भक्तों ने दरबार में शीश नवाया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम समिति पदाधिकारियों प्रधान सुभाष सुखीजा, उपाध्यक्ष अटल शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष चोपड़ा व राजेश मौदगिल, एल डी कंबोज, विनीत राजपाल, राजू छाबड़ा, सुरेंद्र काठपाल, अशोक शर्मा, हेमंत यादव, राकेश चौहान, अशोक अरोड़ा, लवकेश शर्मा, विजय गुलाटी, डा.प्रवीण शर्मा, अनिरुद्ध और ललित अत्री आदि ने श्री श्याम पूजन में हिस्सा लिया तत्पश्चात समाजसेविका तनुजा ने मुख्यातिथि और व्यवसायी संजीव सीकरी ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर हाजिरी लगाई जबकि ज्योति प्रज्ज्वलन की रस्म उद्योगपति सतीश गुप्ता, अंकुश गुप्ता व अभिषेक गुप्ता द्वारा की गई। समारोह की अध्यक्षता विधायक सुभाष सुधा ने की। मंदिर विस्तार हेतु दानवीरों ने यथासंभव सहयोग देने की घोषणा की। इत्र और गुलाब की खुशबू से श्री श्याम जी का भव्य दरबार महक उठा। श्याम जी को छप्पन भोग लगाए गए और रंगीन आतिशबाजी भी की गई। श्याम जागरण में हजारों की संख्या में पहुंचे श्याम भक्तों की आस्था का समुद्र उमड़ पड़ा। कई श्रद्धालुओं के जत्थे पैदल निशान लेकर पहुंचे और श्याम जी के चरणों में अर्पित किए। आयोजकों ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रसाद प्रदान किया। शनिवार सायं 7 बजे से अर्धरात्रि 2 बजे तक चले श्याम जागरण में अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक हरविंदर सिंह रोमी, चंडीगढ़ से रौनक, फतेहाबाद से डा.अनिल-रजनीश शर्मा और पिहोवा से बंटी पांचाल ने मधुर भजनों से समां बांधा। भक्तों ने मिलजुल कर दरबार सजाया है…., मेरा बाबा बड़ा दिलदार है…., सांवरे का जादू चल गया रे……,सच्ची है श्याम बाबा की कचहरी, न्याय भी सच्चा मिलता है………, बोलो खाटू प्रेमियों श्याम बाबा की जय…….. जो भी मुझे मिला है, तेरे दर से ही मिला है…….., अपने घर का टेलिफोन नम्बर दे दो श्याम, बातें करेगें जमके…….और चैन मेरा लूट गया बृज का सांवरिया….आदि भजनों पर श्याम भक्त खूब झूमे। जागरण के साथ- साथ लगातार विशाल भंडारा चलता रहा जिसमें श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस भव्य आयोजन में श्याम ग्रुप, कुरुक्षेत्र की ओर से दरबार सेवा, सुरेश सैनी बिशनगढ़ को साउंड सेवा, अनंतराम-मदनलाल को भंडारा सेवा, वस्त्र सेवा झांसा के सुभाष चंद्र गुगलानी, शृंगार सेवा भारत बजाज, प्रेम प्रकाश व शिव चरण, जल सेवा राजीव अरोड़ा, इत्र सेवा राजीव बंसल, प्रसाद सेवा गुलशन मैहरा, स्मृति चिन्ह सेवा गगनदीप आशु और चंवर सेवा डा.पवन बंसल की ओर से रही। श्री श्याम आरती के पश्चात कार्यकर्ताओं की टीमों ने भक्तों को प्रसाद वितरित किया।