-कानून एवं व्यवस्था को बिगाडऩे की किसी को नहीे दी जाएगी इजाजत:बराड़
-पूरे जिले में 8 दिसंबर को रहेगी धारा 144, 19 अधिकारियों को नियुक्त किया ड्यूटी मैजिस्ट्रेट
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 7 दिसंबर। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि किसान यूनियन द्वारा 8 दिसम्बर को भारत बंद के मध्यनजर रखते प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है। इस दौरान किसी को भी जिले में कानून व्यवस्था भंग नहीं करने दी जाएगी। इस दौरान किसी भी असामाजिक तत्व को शांति व्यवस्था को बिगाडऩे की इजाजत नहीं दी जाएगी। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ सोमवार को देर सायं जारी आदेशों में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए 3 कृषि कानूनों के विरोध में 8 दिसम्बर को भारतीय किसान यूनियन व अन्य किसान संगठनों द्वारा भारत बंद का आहवान किया गया है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कृषि कानूनों के विरोध में किसान यूनियन व अन्य संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन व रोड़ जाम करने की सूचनाएं लगातार मिल रही है।
अब भारत बंद के आहवान के दौरान असामाजिक व शरारती तत्वों द्वारा किसी के प्रकार के आयोजन में भीड़ का फायदा उठाकर शांति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित किया जा सकता है। इसलिए कुरुक्षेत्र जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी प्रकार की अप्र्रिय घटना को घटित होने से रोकने के लिए धारा 144 लगाने के आदेश दिए गए है। उन्होंने कहा कि इन आदेशों के अनुसार जिला कुरुक्षेत्र में 8 दिसम्बर को धारा 144 के अंतर्गत 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों के अपराधिक मंशा से लाठी, डंडे, तलवार, गंडासी, आग्नेय शस्त्र व किसी भी प्रकार घातक हथियार, खुले पेट्रोल, डीजल, केन इत्यादि लेकर चलने पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र और सम्बन्धित थाना प्रभारी अपने-अपने नियंत्रण क्षेत्र में 8 दिसम्बर को इन आदेशों की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति इन आदेशों की अवहेलना करते हुए दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी पुख्ता प्रबंध कर दिए गए है और जिले की विभिन्न सीमाओं पर पुलिस नाके बनाए गए है तथा अधिकारियों की डयूटी लगाई है। कानून एवं शांति व्यवस्था से कोई भी व्यक्ति खिलवाड़ नहीं कर सकता। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी आपसी तालमेल से कार्य करें। किसी भी सूचना को हल्के में नहीं लें, जो भी सूचना मिलती है पूरी गंभीरता से उस पर तुरंत एक्शन लें। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने की साजिश रचने वालों पर पैनी नजर है। कानून व्यवस्था बनाए रखने में अवरोध पैदा करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
19 अधिकारियों को नियुक्त किया डयूटी मैजिस्ट्रेट
जिलाधीश शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि 8 दिसम्बर को किसान यूनियन व अन्य संगठनों द्वारा 8 दिसम्बर को भारत बंद का आहवान किया गया है। इस दौरान किसानों की भीड़ में शरारती तत्वों द्वारा किसानों को भ्रमित करके रेलवे ट्रैक पर जाम लगाकर शांति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इसलिए सुरक्षा की दृष्टिï अधिकारियों को डयूटी मैजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है, जिनमें नायब तहसीलदार शाहबाद परमिन्द्र सिंह को कुरुक्षेत्र से मोहड़ी, एईटीसी सेल्स सुरेन्द्र सोलंकी को कुरुक्षेत्र से नीलोखेड़ी व डीएसओ बलबीर सिंह को कुरुक्षेत्र से पिंडारसी रोड़ के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाता है। उन्होंने कहा कि पिपली चौंक पिपली पुल के लिए बीडीपीओ आशुतोष धीमना, टोल प्लाजा टयूकर के लिए एक्सईन अमित मनोचा, टोल प्लाजा थाना के लिए डीएमईओ राजीव चौधरी, टोल प्लाजा सैनी माजरा के लिए जिला मत्स्य अधिकारी ईश्वर सिंह, राधा स्वामी सत्संग भवन के लिए तहसीलदार टीके गौतम को डयूटी मैजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है। इसके अलावा थाना थानेसर शहर के लिए एक्सईन अरुण भाटिया, थाना कृष्णा गेट के लिए बीडीपीओ राजन सिंगला, केयूके थाना के लिए रैडक्रास सचिव रणदीप सिंह, थाना सदर थानेसर के लिए बीडीपीओ साहब सिंह, लाडवा थाने के लिए तहसीलदार हरीश कालड़ा, शाहबाद थाना के लिए तहसीलदार टीके गौतम, बाबैन थाना के लिए नायब तहसीलदार रुपिन्द्र सिंह, इस्माईलाबाद थाना के लिए एसडीओ मदन लाल, झांसा थाना के लिए बीडीपीओ नरेन्द्र, पिहोवा थाना शहर के लिए तहसीलदार चेतना चौधरी को डयूटी मैजिस्टे्रट नियुक्त किया है।