कुरुक्षेत्र लोकसभा सह प्रभारी संजय महाराज ने लिया कार्यकर्ताओं से फीडबैक
सुझाव के लिए ग्रामीण, मण्डल, हलका और ज़िला स्तर पर होगा बैठकों का आयोजन
दीपक कश्यप/ न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गांव मथाना में रविवार को कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस दौरान वरिष्ठ नेताओं ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव को मद्देनज़र रख ज़मीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं संग चर्चा करते हुए उनकी राय जानी। बैठक में विशेष रूप से पहुंचे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के कुरुक्षेत्र लोकसभा सह प्रभारी संजय महाराज ने पार्टी को ज़मीनी स्तर पर मज़बूती देने बारे कार्यकर्ताओं से चर्चा की। साथ ही संगठनात्मक तैयारी को लेकर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया। वहीं कांग्रेस के युवा ज़िलाध्यक्ष राजन ने भी संगठन के प्रति समर्पण दिखाने और पार्टी की कल्याणकारी जनहित नीतियों को घर घर पहुंचाने का आह्वान किया। पिपली अनाजमंडी के पूर्व प्रधान राजीव गोयल ने भी हरियाणा में कांग्रेस की लहर का दावा करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
बैठक के आयोजक वरिष्ठ कांग्रेस नेता योगराज मथाना ने बताया कि कुछ महीनों बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव हैं। पार्टी ने जमीनी हक़ीक़त जानने का फ़ैसला किया है। संगठन को बढ़ाने और पार्टी के हित में काम करने वालों को आगे लाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यकर्ताओं से सुझाव लेकर आगामी रूपरेखा तैयार करने की योजना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर से शुरुआत करके मण्डल, हलका और फिर ज़िला स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं के जो भी सुझाव होंगे, उसी अनुसार योग्य व्यक्ति को आगे लाने पर मंथन होगा। हाईकमान का निर्देश है कि अनुभवी, मेहनती और सबको साथ लेकर चलने वालों को संगठन में जगह मिले। इस अवसर पर हरि सिंह नंबरदार, सतपाल शर्मा, विनोद मथाना, मुकेश शर्मा, अमित कौशिक कड़ामी, रमेश ग्राक, मान सिंह, पंडित ओमप्रकाश, कर्म चंद, रमेश फ़ौजी, नरेश शर्मा, प्रदीप छोटू, महावीर शर्मा, जिम्मी शर्मा, पंकज ग्राक और जसविंदर लीलू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।