ब्लैंडिड मोड में आयोजित होंगी परीक्षाएं
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 7 दिसंबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने पीजी, बीटेक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। लोकसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाएं ब्लैंडिड मोड में आयोजित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि पीजी एवं बीटेक, बीए एलएलबी ऑनर्स की परीक्षाएं 21 दिसम्बर से शुरू होंगी।
उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाली परीक्षाओं में एमए दर्शनशास्त्र, एमए लोकप्रशासन, एमए मनोविज्ञान के तृतीय सेमेस्टर सीबीसीएस की परीक्षाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स तृतीय एवं पांचवे सेमेस्टर, एलएलएम द्विवर्षीय तृतीय सेमेस्टर, एमएससी जूलोजी एंड फोरेसिंक साइंस सीबीसीएस तृतीय सेमेस्टर, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी तृतीय सेमेस्टर, बीटेक इंस्टरूमेंटेशन प्रथम, तृतीय, पांचवे, सातवें सेमेस्टर, एमए वुमेन स्टडीज तृतीय सेमेस्टर सीबीसीएस की परीक्षाएं होंगी।
उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाली स्नातकोत्तर कक्षाओं की ओड परीक्षाओं में एमए अंग्रेजी, एमएससी बॉटनी, एमए हिन्दी, एमए पंजाबी, एमकॉम, एमए संस्कृत, एमएससी स्टेटिसटिक्स, एमएससी बायोटेक्नालॉजी, एमए शिक्षा, एमएससी होम सांइस, एमपीईएड तृतीय सेमेस्टर व एमए योगा तृतीय सेमेस्टर सीबीसीएस की परीक्षाएं शामिल हैं
लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इन परीक्षाओं में विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत पेपर हल करना होगा व इस बार विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका गूगल फोर्म में भेजनी होगी। उत्तरपुस्तिका को गूगल फोर्म में भेजने के लिए सभी विभागाध्यक्षों, निदेशकों व प्रिंसीपल को आनलाईन डेमो द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। आनलाईन प्रातःकालीन सत्र की परीक्षाएं 10 बजे व सांयकालीन सत्र की परीक्षाएं 1 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परीक्षा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं।