न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल में कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय की छात्रा अंजलि ने 5 हजार मीटर तथा 10 हजार मीटर रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षा प्राध्यापिका बबीता शर्मा ने बताया कि द्रोणाचार्य स्टेडियम में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2023 -24 का आयोजन किया गया था। जिसमें महाविद्यालय की करीब एक दर्जन छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। बबीता शर्मा ने बताया कि स्वर्ण पदक हासिल करने वाली छात्रा अंजलि को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स काउंसिल एग्जीक्यूटिव बोर्ड के प्रेसिडेंट डा. नितिन सहगल ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर इस अवसर पर बॉक्सिंग कोच डा. राजेश भी मौजूद रहे।प्राध्यापिका बबीता शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेते हुए 50 किलोग्राम भार वर्ग बॉक्सिंग में जयराम कन्या महाविद्यालय की छात्रा मीनाक्षी ने कांस्य पदक हासिल किया। महाविद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं की उपलब्धि के लिए परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने सराहना करने हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने भी छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण आंचल की छात्राएं हर क्षेत्र उपलब्धियां हासिल कर रही हैं।