शिकायतकर्ता का आरोप,मांगी गई थी 50 हजार की रिश्वत,एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने की कार्रवाई
न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा पंचकूला के सेक्टर-20 पुलिस थाना क्षेत्र ईएसआई देशराज को 30 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपी ईएसआई देशराज द्वारा पंचकूला के सेक्टर -20 थाने में दर्ज एफआईआर को लेकर न्यायालय में शिकायतकर्ता के भाई के पक्ष में रिपोर्ट दाखिल करने के लिए ₹50000 की रिश्वत की मांग की गई थी जिसमें से ₹20000 के रिश्वत शिकायतकर्ता द्वारा 23 नवंबर को ही दी जा चुकी थी। इसके बाद ईएसआई देशराज द्वारा 30 हजार की रिश्वत की और मांग की गई जिसे लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।