न्यूज़ डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत भिवानी जिला में गांव बड़वा से 30 नवंबर को होगी। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल यात्रा की शुरुआत करेंगे और उपस्थित जनसमूह को अपना संदेश देंगे। भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ और बवानीखेड़ा से विधायक बिसम्बर वाल्मिकी भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
एलईडी वैन के माध्यम से यह यात्रा जिला के प्रत्येक गांवों में जाएगी और यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया जाएगा। गांवों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान नागरिकों को 2047 तक भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान देने व आत्मनिर्भर बनने की संकल्प शपथ भी दिलाई जाएगी।
एलईडी वैन के माध्यम से देश व प्रदेश की प्रगति की लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी और लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति भी दी जाएगी। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले या विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्तियों-होनहार खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से योजनाओं का लाभ ले चुके लोग बताएंगे कि उन्होंने किस प्रकार से योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाया है।
कार्यक्रमों में जनता से सीधे जुड़े विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, पशुपालन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस यात्रा के दौरान गांवों में स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।