जैन साध्वी डा. शिव प्रज्ञा ने बच्चों को मोबाइल के प्रभाव बारे जागरूक किया
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । प्रेरणा वृद्धाश्रम में तीन दिवसीय ध्यान योग शिविर शुरू हुआ है। यह शिविर तपस्वी जैन साध्वी डा. शिव प्रज्ञा महाराज और खुशी महाराज के सानिध्य में आरंभ हुआ है। शिविर में योग एवं प्राणायाम की शिक्षा दी जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग लाभ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं।
शिविर के पहले दिन डा. शिव प्रज्ञा ने ध्यान की महिमा बारे बताया कि आज के युग में जो अवसाद फैल रहा है, जो टेंशन है, उसे केवल और केवल ध्यान से ही दूर किया जा सकता है। इस अवसर पर करीब 80 बच्चों ने भी शिविर में भाग लिया। डा. शिव प्रज्ञा ने बच्चों को समझाया कि मोबाइल का प्रयोग उनके जीवन में उन्नति के रास्ते में बहुत बड़ी बाधा बनने जा रहा है। यह बहुत नुकसानदायक है। उन्होंने कहा कि हर हालत में बच्चों को मोबाइल के उपयोग से बचना होगा। बच्चों की प्रखर बुद्धि भी मंद हो जाती है। इस सत्र में गोविंदगढ़ के प्राइमरी स्कूल के करीब 70 बच्चों ने भी भाग लिया। शिविर के आयोजक और प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक डा. जय भगवान सिंगला ने कहा कि जब तक योग और ध्यान हमारी दिनचर्या का अंग नहीं बनेंगे, तब तक हम बीमारियों से जूझते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर सभी तरह की मानसिक शारीरिक बीमारियों से छुटकारा पाना है तो उसका एक ही तरीका है कि हम योग और ध्यान करें। इस अवसर पर टोहाना से भी दर्जनों लोग आए हुए थे और वह आश्रम देखकर और साध्वी के प्रवचन सुनकर निहाल हो गए। प्रेरणा संस्था की अध्यक्षा रेनू खुंगर ने सभी आने वालों का अंग वस्त्र डालकर स्वागत किया। इस अवसर रामलाल सिंगला, संजीव जिंदल, डा. वी.डी. शर्मा, मधु शर्मा, बलविंदर कौर, विजयलक्ष्मी, मीना कुमारी, शकुंतला देवी, सीता देवी, सुमन शर्मा, उषा सच्चर, क्षमा मल्होत्रा, मलकीत कौर, जोगिंदर सिंह, चंद्रकांत ठक्कर, इंद्रप्रीत सिंह बिंद्रा, कश्मीरी लाल जैन, विजय कुमार अग्रवाल, बी श्रीवास्तव इत्यादि मौजूद रहे।