साई के वॉलीवाल खिलाडिय़ों का कुरुक्षेत्र पहुंचने पर किया जोरदार स्वागत, साई के एडी बाबू राम रावल ने किया खिलाडियों को सम्मानित
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । भारतीय खेल प्राधिकरण साई शाखा कुरुक्षेत्र के वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने एनएसएससी बैंगलोर द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटरसाई चैम्पियनशिप जीत ली है। इन खिलाडियों ने पूरे देश में साई कुरुक्षेत्र का नाम रोशन करने का काम किया है। इस टीम के खिलाड़ियों का साई कुरुक्षेत्र में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस टीम के खिलाडियों और प्रशिक्षक एम सत्यानारायण व प्रशिक्षक राहुल सांगवान को साई एनआरसी सोनीपत की कार्यकारी निदेशिका ललिता शर्मा और साई कुरुक्षेत्र के एडी बाबू राम रावल ने बधाई दी है।
भारतीय खेल प्राधिकरण के खिलाडिय़ों का वीरवार को देर सायं सम्मान किया गया। साई के एडी बाबू राम रावल, सीनियर कोच कुलदीप सिंह वडैच ने खिलाडियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। साई के वॉलीबॉल कोच राहुल सांगवान ने कहा कि एनएसएससी बैंगलोर की तरफ से आल इंडिया इंटरसाई वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में साई कुरुक्षेत्र की टीम ने एसटीसी यानाम आंध्र प्रदेश को हराया और फाइनल में साई कुरुक्षेत्र की टीम ने कालीकट को हराकर चैम्पियनशिप जीत ली। इसके अलावा स्कूल के मैचों में विशाखापट्टनम, तमिलनाडु, जम्मू और पंजाब की एसटीसी टीमों को हराने का काम किया।
उन्होंने कहा कि साई कुरुक्षेत्र के दिग्विजय सिंह को सर्वश्रेष्ठ मिडल ब्लॉकर का अवार्ड दिया गया, अर्जुन को सर्वश्रेष्ठ सेटर और अमन कुमार को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।