न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। करनाल इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में तीन दिवसीय (23-25 नवंबर) वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक कर्नल अरुण दत्ता, प्रिंसिपल गरिमा शर्मा, वाइस प्रिंसिपल मधुबाला और सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन मार्च पास्ट और शांति, दोस्ती और स्वतंत्रता का प्रतीक मशाल लौ जलाकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में कर्नल अरुण दत्ता ने बच्चों को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें समझाया कि हार और जीत प्रतिस्पर्धा का हिस्सा है लेकिन भागीदारी महत्वपूर्ण है।
खेल गतिविधियों के साथ-साथ योग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। सबसे पहले शुरुआत जूनियर विंग के विद्यार्थियों से की गई। बच्चों ने सैक रेस, लेमन रेस, 100 मीटर रेस, फ्रॉग रेस आदि खेल गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाई। सीनियर वर्ग के छात्रों ने भी विभिन्न खेल गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाई। जैसे- 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, लम्बी कूद,कबड्डी मैच आदि के आयोजन से खेल मैदान पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं में उत्साह की लहर देखी गई।अंत में विभिन्न खेल क्षेत्रों में प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को कर्नल अरुण दत्ता,प्राचार्य,एवं वाइस प्रिंसिपल द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद
कर्नल अरुण दत्ता ने सभी शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक टीम वर्क है और सभी शिक्षकों और छात्रों ने अपने प्रयासों से इस वार्षिक एथलेटिक्स मीट को सफल बनाया है और सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें इसी उत्साह और लगन से हर क्षेत्र में आगे बढ़ना है। इस प्रकार राष्ट्रगान के साथ इस तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का समापन किया गया।