बीएलओ की फॉर्म नंबर. 6, 7 व 8 को लेकर परफॉर्मेंस संतोषजनक नहीं है उनके खिलाफ ईआरओ करें कार्रवाई : अनीश यादव
उपायुक्त ने बीएलओ को घर-घर जाकर नई वोट बनाने के दिए दिशा निर्देश
9 दिसंबर 2023 तक नए वोट बनाने तथा दावे व आपत्तियों के फॉर्म करें प्राप्त
न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने जिला में नए वोट बनाने को लेकर सभी ईआरओ व एईआरओ के साथ की शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन बीएलओ की फॉर्म नंबर. 6, 7 व 8 को लेकर परफॉर्मेंस संतोषजनक नहीं है उनके खिलाफ कार्रवाई करें। उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की संख्या बढ़ाने व मतदाता सूची की शुद्धिकरण के कार्य को पूरा महत्व दिया जा रहा है और समय रहते जिला में भी निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जाए।
उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर 2023 तक नए वोट बनाने तथा मतदाता सूची को लेकर दावे व आपत्तियों के फॉर्म प्राप्त किए जाने हैं। इसलिए सभी ईआरओ अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में नए वोट बनाने व मतदाता सूची के शुद्धिकरण के कार्य को गंभीरता से लें और सभी बीएलओज को सख्त हिदायत दें कि कोई भी व्यक्ति वोट बनवाने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि बीएलओ फॉर्म नंबर. 6, 7 व 8 को घर-घर जाकर प्राप्त करें। इसके लिए संबंधित सुपरवाइजर पर कड़ी नजर रखेंगे और प्रत्येक दिन की प्रगति रिर्पोट संबंधित ईआरओ को भेजना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने आम लोगों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति फार्म नंबर. 6, 7 व 8 को एनवीएस पोर्टल पर स्वयं भी अपलोड कर सकते हैं। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम घरौंडा अदिति, एसडीएम असंध वीरेन्द्र ढुल, एसडीएम इन्द्री अशोक कुमार, नगराधीश अमन कुमार, चुनाव तहसीलदार जयकिशन तथा चुनाव कानूनगो मौजूद रहे।