भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक विचार विमर्श
न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक किसान भवन करनाल में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता किसान भवन के प्रभारी इनाम खान ने की। बैठक में मासिक लेखाजोखा पेश किया गया और किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। वहीं बैठक में कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा किसानों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की घोर निंदा की गई। बैठक के दौरान कृषि मंत्री व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गर्ई। बैठक में किसान संगठन व खापों द्वारा लोहारू में कृषि मंत्री का बहिष्कार करने के निर्णय का स्वागत किया गया। बैठक में प्रेमचंद शाहपुर ने कहा कि कृषि मंत्री ने किसानों की बहन बेटियों के खिलाफ जो अशोभनीय टिप्पणी की है। जिससे समाज व किसानों संगठनों में भारी रोष है।
9 दिसंबर को लोहारू के गिगनाऊ गांव में होने वाली किसान महापंचायत में करनाल जिले से भारी संख्या में किसान पहुंचेगे। यह महापंचायत संयुक्त किसान मोर्चा व श्योराण खाप की अगुवाई में होगी। इस महापंचायत में सभी खाप, किसान संगठन, समाजिक संगठन भाग लेंगे। इस महापंचायत में कड़ा निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक प्रेमचंद शाहपुर, प्रदेश संगठन सचिव श्याम सिंह मान, जिला प्रवक्ता सुरेंद्र सांगवान, पाला राणा, सुशील कुमार, संजय हसनपुर, आजाद काजल व डिंपी मान सहित भारी संख्या में मौजूद रहे।