भारत बंद के समर्थन में शिरोमणि अकाली दल ने निकाला रोष मार्च
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 8 दिसंबर।
कृषि कानूनों के खिलाफ विभिन्न संगठनों द्वारा किए गए भारत बंद का शिरोमणि अकाली दल हरियाणा ने भी पूर्ण रूप से समर्थन किया। शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना के नेतृत्व में जिला कुरुक्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न स्थानों पर रोष मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने मेन बाजार, रेलवे रोड, पुरानी मंडी, सेक्टर-13, बिरला मंदिर चौक सहित अन्य स्थानों पर रोष मार्च निकालते हुए केंद्र की सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस दौरान कवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि आढ़ती को लाइसेंस दिया गया है, जो सरकार और किसान के बीच फसल खरीद की उचित व्यवस्था में मदद करता है, उसे दलाल कहकर बदनाम किया जा रहा है, जबकि नए कानून से दलाल पैदा होंगे जो अम्बानी-अडाणी के लिए पैन कार्ड के आधार पर खरीद करके किसान की लूट करेंगे। उनकी कोई जवाबदेही नहीं होगी, आढ़तियों के गलत काम करने पर लाइसेंस रद्द हो जाते है, लेकिन पैन कार्ड पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कानूनों में किसानों को नुकसान पहुंचाने वाले वैसे लोगों को सजा का कोई प्रवधान नहीं है। इन कानूनों में दीवानी अदालत का अधिकार क्षेत्र वर्जित किया गया है। एसडीएम कोर्ट को फैसले करने का अधिकार होगा।
अजराना ने कहा कि उन्होंने कहा कि ये कानून सिर्फ किसान विरोधी ही नहीं, जनता व वकील विरोधी भी है। अजराना ने कहा कि भयंकर ठण्ड में किसान दिल्ली के चारों और धरने प्रदर्शनों के माध्यम से मोदी सरकार से तीनों काले कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे है, लेकिन मोदी सरकार किसानों की मांगें मानने की बजाय आन्दोलन का दमन करने के लिए चाले चल रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही काले कानून रद्द नहीं किए, तो सरकार को मेहनतकश वर्ग के हर तबके के तीखे विरोध का सामना होगा, जिसकी जिम्मेदार खुद केन्द्र सरकार होगी।
सरकार की दमनकारी नीति की कड़ी आलोचना की सभी ने सरकार की तानाशाही, किसानों के ऊपर वाटर कैनन, आशू गैस, बैरिकेड, सड़कों में खड्डे खोद कर व झूठे केस बनाकर गिरफ्तार करने की सरकार की औछी हरकतों की कड़ी भत्र्सना की। अजराना ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल शुरु से ही किसान हितैषी पार्टी रही है। किसानों के हित में ही बीबा हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था।
इस आंदोलन में पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है। प्रदर्शन में श्री अकाल उस्तत चैरिटेबल ट्रस्ट कुरुक्षेत्र के चेयरमैन ज्ञानी तेजपाल सिंह, गुरुद्वारा श्री बैकुंठ धाम सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन लखविंदर सिंह संधू, शिरोमणि अकाली दल जिला कुरुक्षेत्र के शहरी प्रधान तजिंद्ररपाल सिंह मक्कड़, सरबजीत सिंह, हरपिंदर सिंह विर्क, हरविंदर सिंह चीमा, कुलबीर सिंह ढिल्लो, अमरजीत सिंह नंबरदार, रतन सिंह, गुरलाल सिंह, शेर सिंह सहित अन्य शामिल रहे।
3 comments
Appreciation to my father who informed me on the topic of this website, this webpage is in fact remarkable. Elnore Javier Itagaki
I cannot thank you enough for the article. Really looking forward to read more. Want more. Valentina Town Bowie
You have brought up a very fantastic points , appreciate it for the post. Janeta Cletus Otes