न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 8 दिसंबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने मंगलवार को पीजी कोर्स की ओड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। लोकसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि 21 दिसम्बर से आयोजित होने वाली पीजी एवं बीटेक कोर्स की डेटशीट जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि एमए माॅस कम्यूनिकेशन व एमएससी माॅस कम्यूनिकेशन, एमएससी जियोग्राफी, एमए म्यूजिक के तृतीय सेमेस्टर सीबीसीएस की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है।
इसके साथ ही एमपीए तृतीय, पांचवे, सातवें व नौंवे सेमेस्टर, एमएससी कैमेस्ट्री तृतीय सेमेस्टर सीबीसीएस, एमसीए तृतीय, पांचवे सेमेस्टर, एमएससी कम्प्यूटर साइंस साॅफ्टवेयर, एमटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजिनियरिंग तृतीय सेमेस्टर सीबीसीएस, एमबीए द्विवर्षीय तृतीय सेमेस्टर, एमए सोशयोलाॅजी तृतीय सेमेस्टर, एमएससी अप्लाईड जियोलाजी तृतीय सेमेस्टर, एमटेक अप्लाईड जियोलाजी तृतीय, पांचवे, सातवें व नौंवे सेमेस्टर सीबीसीएस, एमएससी मैथमेटिक्स तृतीय सेमेस्टर तथा बीटेक प्रिंटिंग ग्राफिक्स एंड पैकेजिंग की तृतीय, पांचवे व सातवें सेमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट का शेड्यूल जारी किया गया है।
लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इन परीक्षाओं में विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत पेपर हल करना होगा। उन्होंने बताया कि आनलाईन प्रातःकालीन सत्र की परीक्षाएं 10 बजे व सांयकालीन सत्र की परीक्षाएं 1 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगी। विद्यार्थी परीक्षा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं।
3 comments
Do you mind if I quote a few of your articles as long as I provide credit and sources back to your weblog? My website is in the very same area of interest as yours and my users would genuinely benefit from some of the information you provide here. Please let me know if this ok with you. Regards!| Rosanna Loren Soneson
Its ok with us if you give credit for our post
Very good article post. Really looking forward to read more. Ermentrude Alfredo Porche