कौशल रोजगार निगम में 26 प्रतिशत बैकवर्ड क्लास युवाओं को मिल रहा रोजगार – दुष्यंत चौटाला
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा चुनावों के परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जनमत में साफ दिखा है कि तीन प्रदेश मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिन दो प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार थी, वहां पर भी कांग्रेस को हराने का काम मतदाताओं ने किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने टीम के तौर पर कार्य किया उसका लाभ राजस्थान, छत्तीसगढ़, एमपी में देखने को मिला है। साथ ही डिप्टी सीएम ने राजस्थान में चुनाव लड़ने वाले जेजेपी उम्मीदवारों और जनता का आभार प्रकट किया और कहा कि हमारे लिए खुशी की बात यह है कि राजस्थान में जेजेपी की एंट्री हुई है तथा राजस्थान में जेजेपी के विस्तार को और मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। वे रविवार को उचाना के दौरे के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। वहीं कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा किसान नेताओं को लेकर दिए गए बयान पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेपी दलाल को अपने शब्दों पर पुनर्विचार करना चाहिए, वो भी एक किसान परिवार से आते है।
इससे पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पांचाल समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल रोजगार निगम में 26 प्रतिशत बैकवर्ड क्लास के युवाओं को रोजगार मिला है औऱ यह हरियाणा सरकार का सराहनीय कदम है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकारी नौकरियों की प्रक्रिया पूरी गति के साथ चल रही है और मार्च से पहले एससी, बीसी बैकलॉग को पूरा कर युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विश्वकर्मा पांचाल धर्मशाला में डिजिटल लाइब्रेरी बनवाने की घोषणा की और कहा कि इससे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को फायदा मिलेगा। उन्होंने पांचाल धर्मशाला के लिए दस लाख रुपए अपने स्वैच्छिक कोष से देने की भी घोषणा की। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना शहर में स्ट्रीट लाइटों को लेकर टेंडर हो चुका है जल्द ही सारा शहर रोशनी से जगमग हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में सीवरेज के लिए भी मशीन आ चुकी है और इस मशीन से सीवरेज व्यवस्था दुरूस्त रहेगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उचाना हलके के विकास को लेकर कोई कोर-कसर नहीं रखी जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने पांचाल सभा द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों पर सहमति जताते हुए उन्हें पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा, शाहाबाद विधायक रामकरण काला, चेयरमैन राजेंद्र लितानी, प्रो. जगदीश सिहाग, जेजेपी जिला अध्यक्ष कृष्ण राठी आदि मौजूद रहे।