न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री खाटू श्याम परिवार सेवा समिति (रजि.),खाटू धाम कुरुक्षेत्र द्वारा शनिवार रात्रि गांव अभिमन्युपुर(अमीन) में भव्य श्री श्याम संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए श्री श्याम मंदिर (कुरुक्षेत्र धाम) के मुख्य पुजारी आचार्य शंभु प्रसाद और महासचिव रमेश शर्मा ने बताया कि आयोजक वनखंड़ी खाटू श्याम संघ के सदस्यों ने श्याम पूजन किया। गौरी-गणेश पूजन और माँ सरस्वती वन्दना से आरंभ हुए संकीर्तन में कैथल से गायक बहादुर सैनी,अम्बाला से भारत उमेश,करनाल से विशि अरोड़ा और कुरुक्षेत्र से लखबीर सिंह लक्खा ने श्याम भजनों से समां बांधा। साथ ही हनुमान जी के भी भजन सुनाए गए। श्याम जी के जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान हुआ। एक-दो-तीन-चार श्याम बाबा की जय-जयकार.., हारे का सहारा है, श्याम बाबा हमारा है…, काली कमली वाला मेरा यार है…, हारा हुआ हूं बाबा तुम हाथ तो बढ़ाओ….., सांवरी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया….., मैं तेरी हो गई रे सांवरिया सरकार….. और चल खाटू की नगरी सेठ बना देगें बाबा…. इत्यादि भजनों पर श्याम प्रेमी मस्ती में झूम उठे।
श्याम गाथा में बताया कि कलयुग में खाटू श्याम जी की पूजा से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।खाटू श्याम जी के संपूर्ण जीवन चरित्र में बताया कि खाटू श्याम जी हारे के सहारे हैं, इन्हें तीन बाणधारी भी कहा जाता है। अपनी माता को दिए हुए वचन के अनुसार जो भी हार कर इनके दरबार में जाता है, उसकी यें पूरी सुनवाई करते हैं। भजनों के पश्चात श्याम जी को भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। भंडारे में भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। श्री श्याम आरती में प्रधान सुभाष सुखीजा,उपाध्यक्ष अटल शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष चोपड़ा व राजेश मौदगिल, एल डी कंबोज, विनीत राजपाल, राजू छाबड़ा,अशोक शर्मा, हेमंत यादव, राकेश चौहान,अशोक अरोड़ा, लवकेश शर्मा, विजय गुलाटी, डा.प्रवीण शर्मा,अनिरुद्ध और ललित अत्री सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही।