न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सैक्टर-13 स्थित श्री महेश्वर हनुमान मंदिर परिसर में भगवान श्रीकृष्ण के प्रिय एवं पवित्र मार्गशीर्ष माह के उपलक्ष्य में चल रही श्रीमद भागवत कथा हवन व भंडारे के साथ संपन्न हुई। कथाव्यास साध्वी विभानंद सरस्वती(भिवानी) ने श्री कृष्ण की कुरुक्षेत्र यात्रा,श्रीकृष्ण-उद्धव संवाद,भगवान दत्तात्रेय के 24 गुरू प्रसंग और भागवत जी की शिक्षाएं विस्तार से बताई। मुख्य यजमान सुलेख चंद गुप्ता परिवार ने भागवत ग्रंथ पर पत्र-पुष्प-दक्षिणादि भेंट करके कथा को विश्राम दिया। प्रवचनों में कथाव्यास साध्वी विभानंद सरस्वती ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा के अनुष्ठान से मनुष्य के सभी मनोरथ पूर्ण होते है। देवभूमि भारत में जन्म लेकर भी जो मनुष्य इस पावन कथा को श्रवण नही कर पाते तो उनका जीवन ही व्यर्थ हैं ।
उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक प्रवचनों के माध्यम से व्यक्ति के विचारों में परिवर्तन आता है,जिससे वह अपना कर्तव्य समझते हुए अपने आचरण में सुधार करता है । श्रीमद भागवत कथा मनुष्य को मुक्ति प्रदान करती है । जिस स्थान पर भी इस पुण्यदायिनी कथा का अनुष्ठान होता है, वह एक तीर्थ बन जाता है। श्रद्धालुओ ने व्यासपीठ की परिक्रमा करके श्रीमद भागवत ग्रंथ पर पत्र-पुष्प-दक्षिणादि भेंट की। भागवत आरती में श्री महेश्वर हनुमान मंदिर सभा के प्रधान ओम प्रकाश खुराना,संत लाल बाटला,रामकृष्ण गोस्वामी,रामधन गुप्ता,इंजि.सी.पी.गुप्ता,मधु गुप्ता,सतपाल सेठी,सुभाष शास्त्री,रामसरण अग्रवाल,प्रमोद कुमार,विनोद गुप्ता,राकेश गुप्ता,आशीष,अंकुर,वेद प्रकाश गुप्ता,रमा खुराना,मंजू गोस्वामी,नविता और पारुल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।