अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 में 17 से 24 दिसंबर तक होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
महोत्सव में पहली बार 8 दिन के होंगे मुख्य मंच पर सायं कालीन कार्यक्रम, पुरुषोत्तमपुरा बाग में सजेगा मुख्य कार्यक्रमों का मंच
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 में पहली बार मुख्य मंच पर सायं कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम 8 दिन के होंगे। इस वर्ष मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पुरुषोत्तमपुरा बाग ब्रह्मïसरोवर में मंच सजाया जाएगा। इस महोत्सव के मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज 17 दिसंबर को एनजेडसीसी की तरफ से श्रीराम भारतीय कला केन्द्र नई दिल्ली के डांस ड्रामा से होगा। केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 में सायं कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन पुरुषोत्तमपुरा बाग ब्रह्मसरोवर पर 17 से 24 दिसंबर तक होगा। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एनजेडसीसी, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, असम राज्य के कलाकार मुख्य मंच पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस महोत्सव में 17 दिसंबर को एनजेडसीसी की तरफ से श्रीराम भारतीय कला केन्द्र नई दिल्ली डांस ड्रामा की प्रस्तुतियां देकर पर्यटकों का मनोरंजन।
उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर को कला एवं सांस्कृतिक विभाग की तरफ से सुमित्रा गुहा और वीना मेहत्ता डांस ड्रामा की प्रस्तुति देंगी, 19 दिसंबर को एनजेडसीसी की तरफ से मुरालाला गु्रप द्वारा कबीर गायन और विधि शर्मा गु्रप द्वारा भजन की प्रस्तुति होगी, 20 दिसंबर को भाग्यश्री ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। यह प्रस्तुति कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की तरफ से की जाएगी। उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कला एवं सांस्कृतिक विभाग तथा कला एवं सांस्कृतिक विभाग हरियाणा की तरफ से महावीर गुड्डू व प्रसिद्घ कलाकार गजेन्द्र फौगाट कलाकार के ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
केडीबी के मानद सचिव ने कहा कि 22 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पार्टनर राज्य असम के कलाकार सायं कालीन प्रस्तुति देंगे, 23 दिसंबर को कला एवं सांस्कृतिक विभाग की तरफ से नीतिश भारद्वाज की प्रस्तुति होगी ओर 24 दिसंबर को उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक कला केन्द्र पटियाला की तरफ से नलनी और कमलनी द्वारा मीरा पर आधारित डांस ड्रामा तथा तृप्ति शाक्या द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।