न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद,9 दिसंबर। आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल में डायलसिस को लेकर किडनी रोगियों को जागरूक किया गया। फ्रेसीनियस मैडिकल केयर की ओर से डायलसिस सेंटर के टेक्निशियनको मशीनों के रख-रखाव स बंधित विशेष जानकारी दी गई। फ्रेसीनियस मैडिकल केयर की टीम के इंचार्ज राजेश चखो व अतुल कुमार ने टेक्निशियनटीम से कहा कि बेहतरीन व संक्रमणरहित डायलसिस के लिए मशीनों व फिल्टर को नियमानुसार साफ किया जाना अति आवश्यक होता है इसलिए इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
राजेश चखो ने कहा कि डायलसिस सेंटर भी बिल्कुल स्वच्छ व धूल रहित रखा जाए। टेक्निशियन टीम ने बताया कि किडनी रोगियों को आदेश अस्पताल के डायलसिस सेंटर में चिकित्सा के मापदंडों के अनुसार डायलसिस दिया जा रहा है ताकि ऐसे रोगियों को किसी तरह का सक्रंमण न हो सके। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में 24 घंटे डायलसिस की सुविधा उपलब्ध है और यहां पर कईं डायलसिस एक साथ किए जा रहे हैं।
डायलसिस सेंटर के प्रभारी डा. निखिल ने टेक्निशियन टीम से कहा कि डायलसिस से पहले रोगी के वजन की जांच अवश्य की जाए ताकि उसी को दे ाते हुए अपशिष्ट पदार्थ को शरीर से बाहर निकाला जाए। ताकि रोगी को किसी तरह की परेशानी न हो और उसे आराम रहे। उन्होंने कहा कि आदेश अस्पताल का प्रयास है कि किडनी रोगियों को निम्र खर्चे पर बेहतरीन डायलसिस उपलब्ध करवाया जाए। इस अवसर पर टेक्निशियन पतरस, प्रभजोत कौर गिल, रोहित आदि उपस्थित थे।