परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 9 दिसंबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के दिशा-निर्देशानुसार विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूजी एवं पीजी डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स के विद्यार्थियों को परीक्षा पास/अंकों में वृद्धि करने के लिए स्पेशल मर्सी चांस का मौका प्रदान किया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया यूजी एवं पीजी कोर्स जिनमें प्रोफेशनल, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स (सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा) शामिल है, सत्र 1998-99 से 2010-11 के बीच के विद्यार्थी सामान्य परीक्षा शुल्क रूपये 1500 के साथ अतिरिक्त शुल्क 25000 रूपये के साथ परीक्षा फार्म भर सकते है। वहीं सत्र 2011-2012 के विद्यार्थी सामान्य शुल्क रूपये 1500 के साथ अतिरिक्त शुल्क 20000 रूपये के साथ परीक्षा फार्म भर सकते है। उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी 21 दिसम्बर 2020 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।