संदीप गौतम/न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। मां और मैं…विषय पर आयोजित समारोह में करनाल इंटरनेशनल स्कूल के जूनियर विंग के विद्यार्थियों ने अलग अलग विधाओं में अपनी प्रतिभा से सभी सम्मोहित कर दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में काफी उत्साह दिखा। सभी विद्यार्थियों अनुशासन में रहते हुए कार्यक्रम में भागीदारी निभाई और कार्यक्रम में समां बांधा। इस अवसर पर करनाल इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन कर्नल अरुण दत्ता के मार्गदर्शन और प्रधानाचार्या गरिमा शर्मा, उप प्रधानाचार्य मधु बाला और हेडमिस्ट्रेस हिमानी नागपाल के नेतृत्व में “मां और मैं” समारोह की शुरुआत औपचारिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों द्वारा कविताओं, गीतों और नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियों के बाद एक नाटक और कॉमेडी के माध्यम से छात्र प्रतिभाओं का विविध प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम का प्राथमिक विषय माताओं और उनके बच्चों के बीच विशेष बंधन का सम्मान करना था। कर्नल अरुण दत्ता ने एक प्रेरणादायक भाषण दिया, जिसमें “फ्यूचर फिट फ्यूचर रेडी” पीढ़ी के लिए बच्चों के पोषण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। दिन का समापन पुरस्कार समारोह के साथ हुआ, जिसमें गायन, खाना पकाने, नृत्य और पेंटिंग जैसी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए माता-पिता को सम्मानित किया गया और हर माँ के बलिदान के लिए आभार व्यक्त किया गया।