Friday, November 22, 2024
Home haryana कांग्रेस सरकार बनने पर भरे जाएंगे 2 लाख खाली पद-दीपेंद्र

कांग्रेस सरकार बनने पर भरे जाएंगे 2 लाख खाली पद-दीपेंद्र

by Newz Dex
0 comment

कौशल निगम की तरह कच्ची भर्ती नहीं होगीः दीपेंद्र हुड्डा

हरियाणा से BJP-JJP की अहंकारी सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है – दीपेंद्र हुड्डा

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला में माता रमाबाई हॉल का किया शिलान्यास

डा.प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता

कुरुक्षेत्र। सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज कुरुक्षेत्र में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने श्री गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला में माता रमाबाई हॉल का शिलान्यास कर जन सभा को संबोधित किया। उन्होंने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि आज हिंदुस्तान की गिनती दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्रों में होती है, इसकी नींव बाबा साहब की कलम से रखी गयी और बाबा साहब द्वारा रचित संविधान की वजह से ही देश आगे बढ़ पाया। उन्होंने कहा कि जब जब इस समाज ने कांग्रेस पार्टी का साथ दिया तब-तब कांग्रेस सरकार बनी और समाज की बेहतरी के अनेकों काम हुए। लेकिन जब कभी भी ये समाज कांग्रेस पार्टी से विमुख हुआ, दूसरी पार्टियों की सरकार आयी तो सबसे ज्यादा अत्याचार भी इसी समाज पर हुआ है।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज सत्ता में बैठे लोग बाबा साहब के संविधान और संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों पर आक्रमण करने का प्रयास कर रहे हैं या पिछले दरवाजे से देश के संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हम बाबा साहब द्वारा दिये गये संविधान को किसी कीमत पर हिलने नहीं देंगे। उन्होंने बताया कि आज देश में आरक्षण को खत्म करने की कोशिश हो रही है। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में कौशल निगम के माध्यम से पक्के सरकारी पदों पर कच्ची भर्ती की जा रही है। लाखों सरकारी पद समाप्त कर दिये गये, हरियाणा विकास की पटरी से उतर गया। हर घर में पढ़े-लिखे नौजवान हैं जो प्रदेश में सर्वाधिक बेरोजगारी से निराश है या हताश होकर नशे की तरफ जा रहे हैं। हरियाणा से करीब 5 लाख युवा अपना सब कुछ बेचकर लाखों रुपया खर्च कर विदेश की ओर पलायन कर गये। दीपेंद्र हुड्डा ने एलान किया कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर 2 लाख खाली पदों को तुरंत भरा जाएगा, कौशल निगम की तरह कच्ची भर्ती नहीं होगी। 

दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने कुरुक्षेत्र में बाबासाहब के नाम से 200 कमरों का छात्रावास बनवाया। यही नहीं, पूरे उत्तर भारत का पहला डॉ. बी.आर अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बनवाने का काम किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार फिर मौका मिलने पर प्रदेश में बाबा साहब के नाम से एक और बड़ा संस्थान बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन ने हरियाणा का विकास भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया। पिछले साढ़े 9 साल में एक के बाद एक घपले-घोटाले अंजाम दिये गये। भ्रष्टाचार के मामले में देश में सबसे ज्यादा बदनाम कोई सरकार हुई है तो प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार है। BJP-JJP का समझौता ₹5100 बुढ़ापा पेंशन और 75% रिज़र्वेशन का नहीं बल्कि मिलकर खुलकर भ्रष्टाचार करने का था। उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार में हरियाणा महंगाई में नंबर 1 हो गया। सबसे ज्यादा वैट के कारण डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस महंगी है, हरियाणा में सबसे महंगी बिजली, बच्चों की स्कूल फीस से हर घर का बजट बिगड़ गया है।  

उन्होंने इस सरकार के अहंकार का जिक्र करते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोगों का अहंकार सातवें आसमान पर पहुंच गया है। मुख्यमंत्री से जब एक महिला ने बेरोजगारी खत्म करने की मांग की तो उन्हें चंद्रयान में बैठाकर भेजने की बात कही। एक महिला ने नशा कारोबारियों पर कार्रवाई करने की मांग की तो उन्हें भी अपमानित किया और एक व्यक्ति को तो पिटाई कराने की बात कही तो एक को धक्के मारकर बाहर निकलवाने के धमकी दे दी। दीपेन्द्र हुड्डा ने संकल्प दिलाया कि हरियाणा में ऐसी सरकार जायेगी जो सबका अपमान करती है और ऐसी सरकार आयेगी जो सबका मान सम्मान करे। हरियाणा से अहंकारी BJP-JJP सरकार जायेगी और कांग्रेस सरकार आयेगी। हरियाणा में ऐसी सरकार आयेगी जो बुजुर्गों को 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन, कर्मचारियों के लिये ओल्ड पेंशन स्कीम, गृहणियों के लिये 500 रुपये में गैस सिलेंडर, गरीबों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट, 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का काम करेगी। हरियाणा में ऐसी सरकार आयेगी जो प्रदेश को विकास व खुशहाली के रास्ते पर आगे लेकर जायेगी।  

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, विधायक गीता भुक्कल, विधायक मेवा सिंह, पूर्व मंत्री एम.एल. रंगा, एआईसीसी से प्रदीप नरवाल, पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जडोला, पूर्व विधायक जसबीर मल्लौर, मनदीप चठ्ठा, डॉ. जीत सिंह, सूरज भान नरवाल प्रधान, उप-प्रधार राम लाल एडवोकेट, जगदीश राठी, सुनीता नेहरा, मोहनलाल भामरा, रामशरण भोला, डॉ कृष्ण, अमित भड़ाना, डॉ. अनिल भुक्कल, सुनीता बातन, रणधीर सिंह चढ़ूनी, सचिव ओमप्रकाश तंवर, सह-सचिव सुखबीर सिन्हा, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप, दिनेश कश्यप, गौरव शर्मा, सैंकी गर्ग, विक्रांत कुंडू, जयपाल पांचाल, सतपाल सकरा, जिलेश शर्मा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।  

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00