गुदगुदी जंक्शन समूह,कुरुक्षेत्र द्वारा “टी विद गुदगुदी” आयोजित
न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। गुदगुदी जंक्शन समूह,कुरुक्षेत्र की जिला अम्बाला यूनिट द्वारा विजय नगर में रविवार सायं पदाधिकारी परिचय कार्यक्रम “टी विद गुदगुदी” आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए सचिव सुनील अंगीरस ने बताया कि इस कार्यक्रम की मेजबानी अम्बाला शहर प्रभारी विनोद कुमार जांगड़ा ने की जिसमें कुरुक्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित अंबाला के संगीतप्रेमी शामिल हुए। संस्थापक अध्यक्ष चन्द्रमौलि गौड़ की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ सभी सदस्यों के परिचय से हुआ।सदस्यों ने कुशलक्षेम वार्ता के साथ-साथ सभी 18 ग्रुपों को और अधिक बेहतर बनाने पर अपने सुझाव दिए। समूह संरक्षक जितेंद्र बंसल ने कहा कि समूह द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन और “टी विद गुदगुदी” कार्यक्रम के सार्थक परिणाम मिल रहे हैं। सभी सदस्य एक दूसरे से परिचित हो रहे हैं साथ ही आपसी भाईचारा भी मजबूत हो रहा है।
जिला अम्बाला प्रभारी डॉ.संजय गौतम ने बताया कि शीघ्र ही अम्बाला शहर और अम्बाला छावनी में रंगारंग संगीतमयी कार्यक्रम “सुरीली शाम-गुदगुदी के नाम”, “शाम-ए-गजल” और “शाम-ए-शायरी” शुरु किए जाएंगे। इस दौरान विनोद कुमार जांगड़ा द्वारा सुनाए गए गीत “मधुबन खुशबू देता है”… से विधिवत शुरु हुए कार्यक्रम में 11 सदस्यों ने अपनी मधुर आवाज में फिल्मी गीत सुनाकर समां बांधा जिसमें जूनियर बप्पी लहरी का खिताब हासिल इन्द्र परुथी ने “दिल में हो तुम, आंखों में तुम”…..,अम्बाला छावनी प्रभारी डॉ. एस.डी.शर्मा ने “मेरी तमन्नाओं की तस्वीर तुम संवार दो”…,रोहित जैन ने “अकेले हैं चले आओ”…,सोहन सिंह अरोड़ा ने “जब कोई बात बिगड़ जाए”…,कर्मजीत सिंह ने “चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना”…,अर्पण जैन ने जगजीत सिंह की गजल “तेरे आने की जब खबर महके”…,डॉ.अनिल गोयल ने गजल “गरीब कैसे मुहब्बत करे अमीरों से”…,अनिल सहगल ने गजल “मैं शायर हूँ एक खिलवत में पिरोता हूँ अरमाँ-ए-जिगर”….और वरिष्ठ साहित्यकार व कवि सतीश चंद्र पाराशर ने कई मर्मस्पर्शी रचनाएँ सुनाई। इसी तरह स्वास्थ्य संजीवनी ग्रुप के संयुक्त प्रभारी गुलशन ग्रोवर ने हास्य-व्यंग्य कविता सुनाकर सबको लोट पोट किया। अगला संगीतमयी कार्यक्रम जोकि ट्रेन सॉन्ग पर आधारित होगा “गाड़ी बुला रही है,सीटी बजा रही है”… रविवार,17 दिसंबर को कुरुक्षेत्र में दोपहर 3 से सायं 5 बजे तक होगा। कार्यक्रम में ट्रेडिंग एक्सप्रेस ग्रुप संयुक्त प्रभारी राकेश कंसल, रजनीश रायजायदा,मुकेश धीमान,वरुण शर्मा,सुखविंदर सिंह,नितिन अग्रवाल,विकास कौशल,आशा जांगड़ा और सीमा सहगल आदि शामिल रहे।