न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। महाकवि सुब्रह्मण्य भारती के जन्मदिवस के उपलक्ष में शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा आयोजित भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सरस्वती वंदना एवं अष्टादशश्लोकी गीता पाठ के साथ कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम की भूमिका एवं कवियों में उत्साह का अतिरेक समाहित करते हुए श्री अच्छरू जी ने बाल कवि तनिश को’ लाल बहादुर शास्त्री’ विषय पर कविता के लिए आमंत्रित किया।उसके पश्चात् कविता,भाव, प्रभाव,समभाव का एक प्रवाह सबके अंतर्मन को देशभक्त एवं देशभक्ति से तरंगित कर गया। कवि अंशुल ने ‘घायल कश्मीर’ पर एक कविता प्रस्तुत कर खूब तालियाँ बटोरी।कवि दीपांशु ने ‘दहेज’ पर एक कविता प्रस्तुत की। कवि रुद्रप्रताप ने एक ओजस्वी कविता का गान किया। कवि अदित ने ‘माँ भारती’ पर एक कविता प्रस्तुत की। कवि सुजल ने एक सुंदर कविता प्रस्तुत की।कवि तानिष ने एक देशभक्ति कविता का गान किया। कवि जयवीर ने एक कविता प्रस्तुत की।कवि वीरप्रताप ने ‘माँ का स्नेह’ विषय पर एक कविता प्रस्तुत की। कवि दिव्यम ने ‘सफलता की ओर’ एक सुंदर कविता प्रस्तुत की। कवि युवराज ने उत्साहित मन से ‘मन की सुनो’ व रचित ने एक कविता प्रस्तुत की। कवि विशाल एवं नवल एक सुंदर प्रस्तुती दी।कवि अवयुक्त ने सुन्दर कविता प्रस्तुत की।कवि लखविंदर ने ओजस्वी कविता प्रस्तुत की।कार्यक्रम में 21 बाल कवियों ने बड़े आशापूरित भाव से कविता पाठ किया।सभी श्रोताओं ने अपनी तालियों से कवियों को बहुत सराहा।अंत में प्राचार्य जी ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की और कवियों को वर्धापन प्रदान किया व स्वरचित सुंदर कविता प्रस्तुत की।समन्वयिका श्रीमती नेहा सचदेवा ने स्वरचित कविता प्रस्तुत की व सबका धन्यवाद किया।।कार्यक्रम में मुख्य पर्यवेक्षक श्री तेजबीर सिंह जी व श्रीमती सविता ग्राक जी भी मंच पर विराजमान रहे।शांति मन्त्र के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।