केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल ने किया शिविर का शुभारंभ, प्रिंसिपल डा. देवेंद्र खुराना रहे विशिष्ट अतिथि
आयुर्वेदिक ओपीडी में 225, होम्योपैथिक में 48 और यूनानी में 28 मरीजों ने जांच करवाकर ली दवा
हर व्यक्ति गीता में दिए ज्ञान को आत्मसात करे : मानद सचिव
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल ने कहा कि गीता का ज्ञान हमें निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करना सिखाता है। सबसे बड़ा पुण्य बीमार का उपचार करना है। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाने का भी यही उद्देश्य है कि हर व्यक्ति गीता में दिए गए ज्ञान को आत्मसात करके उसे जीवन में प्रयोग करे और बिना किसी स्वार्थ के अपने कर्म को करे। वह मुख्यातिथि के तौर पर ब्रह्मसरोवर तट स्थित प्राचीन श्रीदुर्गा माता एवं राधा कृष्ण मंदिर में विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ करते हुए बोल रहे थे। शिविर में विशिष्ट अतिथि इंस्टीट्यूट फोर आयुर्वेद स्टडीज एंड रिसर्च अस्पताल के प्रिंसिपल डा. देवेंद्र खुराना और अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेंद्र चौधरी रहे।
शिविर में श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के अंतर्गत इंस्टीट्यूट फोर आयुर्वेद स्टडीज एंड रिसर्च अस्पताल के 13 चिकित्सक व स्टाफ की टीम ने 301 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इनमें 225 मरीजों ने आयुर्वेदिक ओपीडी में जांच करवाई तो जूनियर होम्योपैथिक कंसलटेंट डा. कुलजीत कौर ने होम्योपैथी में 48 मरीजों को इलाज दिया। यूनानी में एमडी डा. असरार अहमद ने 28 मरीजों की नब्ज जांच करके निशुल्क दवा दीं। प्राचीन श्रीदुर्गा माता एवं राधा कृष्ण मंदिर पीठाध्यक्ष पंडित कृष्ण कुमार ने मुख्यातिथियों गले में चुनरी डाली और तिलक लगाकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि यह शिविर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव और अमावस्या पर आने वाले श्रद्धालु व पर्यटकों के लिए लगाया गया।
प्राचार्य डा. देवेंद्र खुराना ने कहा कि धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं की भी जिम्मेदारी बनती हैं कि वह आगे आकर लोगों के स्वास्थ्य के लिए काम करें। चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेंद्र चौधरी ने कहा कि महाविद्यालय की ओर से लगातार इस तरह के शिविर आयोजित किए जाते रहे हैं।डीएमएस डा. सुरेंद्र सहरावत की अध्यक्षता में शिविर में एसोसिएट प्रोफेसर डा. सुनीति, एसोसिएट प्रोफेसर डा. शीतल, एसोसिएट प्रोफेसर डा. नेहा लांबा, एसोसिएट प्रोफेसर डा. सुधीर मलिक, डा. ममता राणा, डा. सीमा , शालाक्य तंत्र पीजी स्कालर डा. अक्षय गर्ग,डा. बलजीत, डा. मनीशा यादव, डा. विशाल सैनी, डा. अंजलि जामराज, डा. जसबीर और डा. नरेंद्र ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। फार्मासिस्ट संदीप बूरा, स्टाफ नर्स हरप्रीत कौर, लैब तकनीशियन अमरजीत, दीपक और गौरव ने मरीजों के टेस्ट करके दवा दी।