छात्रा अंजलि को पुरस्कार स्वरूप मोटरसाइकिल एवं 45 हजार रुपए मिले
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय की छात्रा अंजलि ने दिल्ली में आयोजित हाफ मैराथन में 10 किलोमीटर दौड़कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार स्वरूप अंजलि को 45 हजार रुपए की राशि एवं एक हीरो बाइक मिली है। यह मैराथन दौड़ कारगिल विजय रजत जयंती के उपलक्ष्य में कारगिल के युद्ध में शहीद हुए जवानों को सम्मान देने के लिए दिल्ली में आयोजित की गई थी। जिसमें छात्रा अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त करके महाविद्यालय एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है।
संस्था के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने छात्रा की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जयराम महाविद्यालय की छात्राएं खेलकूद के क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर चुकी हैं। उन्होंने छात्रा की इस उपलब्धि पर उस के माता-पिता एवं शिक्षकों को साधुवाद दिया। श्री जयराम शिक्षण संस्थान उपाध्यक्ष टी.के. शर्मा, निदेशक एस.एन. गुप्ता ने भी इस विशेष उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी। प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने छात्रा को अपना आशीर्वाद देते हुए बधाई दी और जीवन में सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।