न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सूबेदार रवींद्र कौशिक ने कहा कि हम सब भारत के वीर शहीद सैनिकों के कर्जदार है। सरहद पर तैनात इन वीर सपूतों की बदौलत हम अपने घरों में महफूज हैं और चैन की नींद सोते हैं। कौशिक आज 1971 भारत पाक युद्ध के 52वें विजय दिवस पर संबोधित कर रहे थे। शनिवार को ज़िला सैनिक कल्याण बोर्ड ने शहीद स्मारक पर पुष्प माला अर्पण कर अपने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मोके पर अनेक पूर्व सैनिक यहां पहुंचे थे। इसने कैप्टन गुरमेल सिंह ने कहा कि एक बहुत दुख होता है जब प्रशासन भी अपने सैनिकों की अवहेलना करता है? आज विजय दिवस पर कुरुक्षेत्र ज़िला प्रशासन का कोई भी अधिकारी शहीदों को नमन करने नहीं पहुंचा। वहीं सूबेदार रवींद्र कौशिक ने कहा कि देश की सीमाओं पर भारतीय सैनिक अपनी जान देकर भी अपने तिरंगे को हमेशा ऊंचा रखते है और कई बार देश अपने राष्ट्र की रक्षा करते हुए जान तक न्योछावर कर देते हैं।उन्होंने कहा कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है कि हमेशा ऐसे वीरों को याद रखें, जिन्होंने अपनी जान देकर देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हुए हंसते हंसते अपनी जान क़ुर्बान कर दी। उन्होंने कहा कि देश इन वीर सपूतों की शहादत पर हमें गर्व है और जब तक सूरज चांद रहेगा इन वीरों का भारत के इतिहास में नाम रहेगा। इस मौके पर ज़िला सैनिक कल्याण बोर्ड से कैप्टन रेशम लाल , कैप्टन मोहन लाल , सूबेदार गुरदयाल ,हवलदार परवीन काजल , रोशन लाल , दलेर सिंह , कृष्ण मैहला , रामकुमार ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।